सेव द चिल्ड्रेन एवं जिला प्रशासन का संयुक्त कार्यक्रम
स्वास्थ्य जांच और साफ-सफाई पर जागरूक किया गयास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 22 July 2015 05:14:44 AM
वाराणसी। बच्चों को कुपोषण के प्रकोपों से लड़ने और उनके जीवन की रक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए डॉ शंभुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन, सेव द चिल्ड्रेन एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के समन्वय से पिंडरा ब्लाक में करुणा परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम सभा पिंडरा, सराय, शांहपुर, सहमलपुर, उदपुर में आंगनवाड़ी केंद्रों पर छह माह से ऊपर के बच्चों को पोषाहार से बनी खीर खिलाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, करुणा परियोजना के पोषण परामर्शदाता विनोद कुमार मिश्रा और मंजू देवी ने अन्नप्राशन कराया। उन्होंने इसके साथ ही दिन में तीन से चार बार अर्द्ध ठोस आहार और मां का नियमित स्तनपान तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर ध्यान दिलाया।
सुनीता पांडेय ने गर्भवती महिलाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध चतुरंगी भोजन हरी सब्जियां, नारियल, मूली, दूध, दही, टमाटर, चुकंदर, दाल, गुड़ के साथ आंगनवाड़ी केंद्र से मिलने वाले पोषाहार को नियमित समय से खाने व समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के विषय में बताया। उन्होंने जागरूक किया कि प्रसव सरकारी अस्पताल पर कराए, एक घंटे के अंदर बच्चे को मां का पीला गाढ़ा दूध अवश्य दें, छ: माह तक सिर्फ स्तनपान कराने, गर्भावस्था के दौरान एक बार अतिरिक्त भोजन दिन में दो घंटे आराम और ऑयरन की गोली का सेवन जरूर करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और किशोरियां उपस्थित हुईं।