स्वतंत्र आवाज़
word map

आम बजट वित्तमंत्री का राष्ट्र को उपहार-चंदा कोचर

बजट इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करता है और कारोबार का अवसर देता है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 1 March 2015 02:56:02 AM

chanda kochhar

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने एनडीए नीत नरेंद्र मोदी सरकार के संसद में पेश पहले आम बजट को वित्तमंत्री अरुण जेटली का राष्ट्र को उपहार बताया है। आईसीआईसीआईबैंक के एक बयान में उन्होंने कहा है कि 'वित्तीय वर्ष 2015-16 का केंद्रीय बजट राष्ट्र को वित्तमंत्री की ओर से दिया गया उपहार है।' उन्होंने कहा कि बजट में विकास, समावेशन, फिस्कल प्रूडेंस और कर समीकरण के चार प्रमुख क्षेत्रों पर स्पष्ट रूप से ध्यान दिया गया है, यह बजट इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करता है और आसानीपूर्वक कारोबार करने का अवसर देकर विकास को बढ़ावा देता है।
चंदा कोचर ने कहा कि सभी शेयरधारकों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों से समावेशन की थीम झलकती है। राज्यों को संशाधनों को लेकर ज्यादा अधिकार दिए गए हैं और गरीबों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री का वित्तीय वर्ष 2018 तक 3.0 प्रतिशत का वित्तीय लक्ष्य एक विचारपूर्ण निर्णय है, जबकि साथ ही, इसमें अर्थव्यवस्था की मौजूदा विकास आवश्यकताओं को संतुलित रखा गया है। उन्होंने कहा कि कर प्रणाली की स्पष्टता भारत को निवेश के लिए आकर्षक जगह बनाने और घरेलू बचत को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। चंदा कोचर ने कहा कि यह बजट सरकार के नजरिए को दर्शाता है और भारत को विकास एवं समावेशी समृद्धि के रास्ते पर आगे तक जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]