स्वतंत्र आवाज़
word map

कांग्रेस देश को बांट रही है-संपर्क प्रमुख विहिप

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 22 January 2013 04:55:38 AM

purushottam narayan singh

अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय विशेष संपर्क प्रमुख पुरूषोत्तम नारायण सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा भारतीय जनता पार्टी को आतंकवाद से जोड़ने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि देश की सुरक्षा में नाकाम कांग्रेस का गैरजिम्मेदाराना बयान है, संपूर्ण देश को मालूम है कि राष्ट्रभक्त कौन है और आतंकियों का समर्थक कौन है।
पुरूषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि गृह मंत्री ने अपने पद का घोर अपमान किया है, एक जिम्मेदार पद पर बैठा स्वस्थ व्यक्ति ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण बयान नहीं दे सकता। कांग्रेस पूर्णतया आतंकियों के साथ है, इसलिए कांग्रेस में आतंकी को श्री तथा साहब जैसे शब्दों से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सदैव राष्ट्रभक्त आतंकी तथा आतंकी राष्ट्रभक्त नज़र आते हैं। कांग्रेस ने सदैव ही विघटनकारी नीतियों से भारत राष्ट्र को खंडित ही किया है। सन् 1947 में इन्हीं आतंकियों को प्रसन्न करने के लिए कांग्रेस ने देश का विभाजन कराया और अब 4 करोड़ अवैध घुसपैठियों से इस देश को पुनः विभाजित करने के लिए ही हिंदू और भगवा आतंकवाद का प्रोपोगंडा खड़ा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश को ज्ञात है कि दिल्ली के बाटला हाउस कांड के आतंकियों से मिलने आजमगढ़ कौन गया था? अफजल गुरू को बचाने वाले कौन हैं? भिंडरावाले को पालने वाले कौन हैं? सिमी का समर्थक कौन हैं? आतंकियों पर से मुकदमें वापस लेने की पैरवी करने वाले एवं मौन समर्थक कौन हैं? इन्हें इन सबका उत्तर देश की सर्वसाधारण जनता को देना ही होगा।
उन्होंने कहा
कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘गज’ के समान है, जिसके शरीर को देखकर गलियों और सड़कों पर कुत्ते भौकने ही लगते हैं। उन्होंने कहा कि यह देश जहां भ्रष्टाचार, आतंकवाद, ग़रीबी और महंगाई से जूझ रहा है, वहीं कांग्रेसी मंत्री और पदाधिकारी यूपीए की विफलता से समाज का ध्यान हटाने के लिए नित्य नये शिगूफे छोड़ रहे हैं। पहले चिदंबरम फिर दिग्विजय और अब शिंदे अपने आतंकी आकाओं सहित सोनिया-राहुल को प्रसन्न करने के लिए संघ परिवार पर उल्टे-उल्टे बयान दे रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]