स्वतंत्र आवाज़
word map

कश्मीर की छात्राओं का उत्तराखंड भ्रमण

राष्ट्रीय एकता के लिए सेना का 'सद्भावना मिशन'

डॉ इंदिरा हृदयेश से छात्राओं के दल की भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 28 June 2014 07:26:51 PM

dr. indira hridayesh with students of kashmir

देहरादून। राष्ट्रीय एकता के लिए सेना के 'सद्भावना मिशन' के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के बारमूला की 24 छात्राओं के दल ने शुक्रवार को सचिवालय में वित्त, नियोजन एवं औद्योगिक विकास मंत्री डॉ इंदिरा हृदयेश से भेंट की। इस अवसर पर डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जम्मू कश्मीर की भांति उत्तराखंड भी पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है एवं वहां की भौगोलिक परिस्थितियां हमारी तरह हैं, जरा विगत जून 2014 में आई दैवीय आपदा से प्रदेश की सड़क आदि अवस्थापना सुविधाएं प्रभावित हुई हैं।
उन्होंने छात्राओं को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, चारधाम व पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देवभूमि उत्तराखंड गंगा, यमुना का उद्गम स्थल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाएं आर्थिकी का प्रमुख आधार हैं। आर्मी गुडविल स्कूल की छात्राओं ने इस अवसर पर मंत्री डॉ इंदिरा हृदयेश के सम्मान में अपनी भाषा में गीत गाया। दल का प्रतिनिधित्व कर रही सेना की मेजर गरिमा जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता के उद्देश्य से संचालित सेना के इस अभियान में छात्राओं को श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़ व देहरादून का भ्रमण कराया गया है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]