स्वतंत्र आवाज़
word map

आरटीआई में नहीं होगा संशोधन-प्रधानमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 12 January 2013 05:03:03 AM

नई दिल्ली। ‘प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और जानने के अधिकार में भी संशोधन नहीं होगा, सरकार ने प्रशासन में पारदर्शिता लाने के अनेक उपाय किये हैं।’ नई दिल्‍ली में दो दिन के जिला कलेक्‍टरों के अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री वी नारायणसामी ने यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि अनेक ऐसे कानून बनाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्‍य भ्रष्‍टाचार की बुराई दूर करना और पारदर्शिता लाना है। नारायणसामी ने कहा कि नागरिकों को समयबद्ध तरीके से सेवाओं और माल सौंपने तथा उनकी शिकायतों को दूर करने का विधेयक लाया जा रहा है। इससे समयबद्ध तरीके से उन्‍हें डिजिटल सेवाएं उपलब्‍ध कराई जा सकेंगी। नारायणसामी ने जिला कलेक्‍टरों को प्रशासन का केंद्र बिंदु बताया। दो दिन का जिला कलेक्‍टरों का सम्‍मेलन आज नई दिल्‍ली में शुरू हुआ। यह 12 जनवरी तक चलेगा। इसका आयोजन प्रशासनिक सुधार एवं सार्वजनिक शिकायत विभाग ने किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]