स्वतंत्र आवाज़
word map

एचएएल ने दिए इसरो को उपकरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 February 2014 03:13:20 PM

नई दिल्‍ली। हाल ही में हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) ने इसरो के तिरूवनंतपुरम, बंगलौर स्थित विक्रम साराभाई स्‍पेस सेंटर को उसके ह्यूमन स्‍पेस फ्लाइट कार्यक्रम के लिए पहली क्रू मॉड्यूल स्‍ट्रक्‍चरल असेंबली भेजी है। क्रू मॉड्यूल की यह पहली खेप संचालक दल को सपोर्ट, नेवीगेशन और गाइडेंस आदि की व्‍यवस्‍थाओं से सुसज्जित होगी, जिसका प्रयोग इसरो द्वारा जीएसएलवी-एमके3 आगामी लांच के मौके पर किया जाएगा।
एचएएल के अध्‍यक्ष डॉ आरके त्‍यागी का कहना है कि एचएएल को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का गौरव हासिल है और इसरो की जरूरतों को देखते हुए हमारे अंतरिक्ष विभाग ने इस क्रू मॉड्यूल का निर्माण बहुत ही कम समय में पूरा किया है। इससे पहले भी एचएएल ने इसरो के मंगल मिशन के लिए उपग्रह ढांचा प्रोपैलैंट-टैंकेज तथा जीएसएलवी-डीएस के लिए क्रायोजैनिक लिक्विड ऑक्‍सीजन तथा तरल हाइड्रोजन टैंक्‍स और क्रायोजैनिक स्‍टेज ढांचे तथा अन्‍य उपकरण देकर भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]