स्वतंत्र आवाज़
word map

फिल्‍मोत्‍सव देखने हिमाचल से आए बच्‍चे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 16 November 2013 07:31:58 AM

हैदराबाद। संजीव आत्रे के नेतृत्‍व में हिमाचल प्रदेश से प्रतिनिधियों के एक दल ने हैदराबाद में भारत के 18वें अंतर्राष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म समारोह में भाग लिया। संजीव के साथ 4 बच्‍चों ने भी समारोह में हिस्‍सा लिया जिनके लिए बड़े पर्दे पर फिल्‍म देखना एक नया अनुभव था। संजीव हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में एक लेक्‍चरर हैं, जिन्‍होंने 16 बाल फिल्‍में बनाई हैं और इसके लिए उन्‍हें विभिन्‍न पुरस्‍कारों से नवाजा गया है।
संजीव ने बताया कि ‍पहली बार उनकी फिल्‍म आईसीएफएफआई 1995 में प्रदर्शित की गई थी। अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह से संजीव को प्रोत्‍साहन मिला, जिससे प्रेरित होकर उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश में फिल्‍म समारोह के आयोजन की योजना बनाई। उनके अनुसार 1997 में भारतीय बाल फिल्‍म समिति (सीएफएसआई) की मदद से उन्‍हें हिमाचल प्रदेश में ऐसा ही फिल्‍म समारोह आयोजित करने में सफलता मिली। हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों से उनके साथ आई बालिका अयूषी का कहना था कि बच्‍चों की फिल्‍में देखना उनके लिए एक वरदान सिद्ध हुआ है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]