स्वतंत्र आवाज़
word map

सचिन पायलट ने उत्‍कृष्‍टता के राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार बांटे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 23 August 2013 09:31:20 AM

sachin pilot

नई दिल्‍ली। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने बृहस्‍पतिवार को लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए 10वें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान किये। उन्‍होंने ये पुरस्‍कार लागत प्रबंधन में उल्‍लेखनीय प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को 9 श्रेणियों में प्रदान किये। पुरस्‍कार विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं-
श्रेणी-1 निजी-विनिर्माण संगठन (बड़े) अमरराज बैटरीज लिमिटेड-प्रथम, महिंद्रा एंड महेंद्रा लिमिटेड-द्वितीय, एलजी इलेक्‍‍टॉनिक्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड-तृतीय। श्रेणी-2 निजी-विनिर्माण संगठन (मझौले) मैराथन इलेक्ट्रिक मोटर्स (इंडिया) लिमिटेड-प्रथम, टीएमएल-ड्राइवलाइंस लिमिटेड-द्वितीय। श्रेणी-3 निजी-विनिर्माण संगठन (लघु) जिंदल पैक्‍स ट्यूब्‍स प्राइवेट लिमिटेड। श्रेणी-4 सार्वजनिक-विनिर्माण संगठन (बड़े) भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड-प्रथम, राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड-द्वितीय, नेवेली लिग्‍नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड-तृतीय। श्रेणी-5 सार्वजनिक-विनिर्माण संगठन (मझौले) कर्नाटक सोप्‍स एंड डिटर्जेंटस लिमिटेड। श्रेणी-6 निजी-सेवा क्षेत्र (बड़े) एचडीएफसी स्‍टैंडर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड, ब्‍लू डार्ट एक्‍सप्रैस लिमिटेड। श्रेणी-7 निजी-सेवा क्षेत्र (मझौले) एल एंड टी चियोदा लिमिटेड। श्रेणी-8 सार्वजनिक-सेवा क्षेत्र (बड़े) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया। श्रेणी-9 सार्वजनिक-सेवा क्षेत्र (मझौले) वीओ चिदंबरानार पोर्ट ट्रस्‍ट।
पुरस्‍कार प्रदान करते हुए सचिन पायलट ने वर्तमान कारोबारी परिदृश्‍य में लागत प्रबंधन लेखाकारों की भूमिका पर जोर दिया और कहा कि इस व्‍यवसाय को छोटे शहरों और कस्‍बों तक ले जाने की जरूरत है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव नवेद मसूद और मंत्रालय में अपर सचिव एमजे जोसेफ क्रमश: अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]