स्वतंत्र आवाज़
word map

यूरोपीय संघ की भारत से 'मदर ऑफ ऑल डील'

भारत में गर्मजोशी भरे स्वागत और मेहमाननवाज़ी से ईयू के नेता खुश

भारत-यूरोपियन देशों के बीच ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण साझेदारियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 27 January 2026 04:32:55 PM

european union's 'mother of all deals' with india

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन केसाथ हैदराबाद हाउस नई दिल्ली में एक बैठक में भारत-यूरोपियन देशों केबीच कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण साझेदारियों की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईयू नेताओं केसाथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहाकि उन्हें अपने करीबी मित्रों एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन का भारत में स्वागत करके बहुत खुशी हुई है। उन्होंने जिक्र कियाकि एंटोनियो कोस्टा अपनी सरल जीवनशैली और सामाज केप्रति प्रेम के आधार पर ‘लिस्बन के गांधी’ के नाम से जाने जाते हैं और उर्सुला वॉन डेर लेयेन जर्मनी की पहली महिला रक्षामंत्री ही नहीं, यूरोपियन यूनियन कमीशन की भी पहली महिला प्रेसिडेंट बनकर पूरी दुनिया केलिए प्रेरणास्रोत हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि 77वां भारतीय गणतंत्र दिवस एक ऐतिहासिक क्षण था, जब पहलीबार यूरोपियन संघ के नेता भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे, आज एक और ऐतिहासिक अवसर है, जब विश्व की दो सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्तियां अपने संबंधों में निर्णायक अध्याय जोड़ रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि पिछले कुछ वर्ष में भारत और यूरोपियन यूनियन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, आर्थिक तालमेल और मजबूत लोगों के बीच संबंध के आधार पर हमारी साझेदारी नई ऊंचाइयों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहाकि आज हमारे बीच 180 बिलियन यूरो का ट्रेड है, आठ लाख से अधिक भारतीय यूरोपियन यूनियन के देशों में रह रहे हैं और सक्रिय योगदान दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि हमने सामरिक प्रौद्योगिकियों से क्लीन एनर्जी, डिजिटल गवर्नंस से डेवलपमेंट पार्टनरशिप्स, हर क्षेत्रमें सहयोग के नए आयाम स्थापित किए हैं, इन्हीं उपलब्धियों पर आज की समिट में हमने समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने वाले कई निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहाकि आज भारत ने अपने इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता संपन्न किया है, आज हीके दिन यूरोपियन यूनियन के 27 देशों केसाथ भारत ये एफटीए कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहाकि यह ऐतिहासिक समझौता हमारे किसानों, छोटे उद्योगों की यूरोपियन मार्केट तक पहुंच आसान बनाएगा, मैन्युफैक्चरिंग में नए अवसर पैदा करेगा, हमारे सर्विसेज़ सेक्टर केबीच सहयोग को और प्रबल करेगा, इतना ही नहीं यह भारत और यूरोपियन यूनियन केबीच इन्वेस्टमेंट को बूस्ट करेगा, नई इनोवेशन पार्टनरशिप्स बनाएगा और वैश्विक स्तरपर सप्लाइ चेन को मजबूत करेगा यानी यह सिर्फ ट्रेड एग्रीमेंट नहीं है, यह साझा समृद्धि का नया ब्लूप्रिंट है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि इस महत्वाकांक्षी एफटीए केसाथ हम मोबिलिटी केलिए भी एक नया फ्रेमवर्क बना रहे हैं, इससे भारत के स्टूडेंट्स, श्रमिक और पेशेवर केलिए यूरोपीय संघ में नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहाकि साइंस एंड टेक्नॉलाजी में हमारा लंबे समय से एक व्यापक सहयोग रहा है, आज हमने इन महत्वपूर्ण लिंकेज को भी और मजबूत करने का निर्णय लिया है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि रक्षा और सुरक्षा सहयोग किसी भी स्ट्रटीजिक पार्ट्नर्शिप की नीव होती है और आज हम इसे सुरक्षा एवं रक्षा साझेदारी के जरिए औपचारिक रूप दे रहे हैं, इससे काउंटर टेररिज़म, मैरीटाइम और साइबर सिक्युरिटी में हमारी साझेदारी और गहरी होगी। उन्होंने कहाकि यह नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था केप्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को बल देगा, इंडो पैसिफिक क्षेत्र में हमारे सहयोग का दायरा बढ़ेगा और हमारी डिफेंस कंपनियां सह विकास और सह उत्पादन के नए अवसर साकार करेंगी। नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज की उपलब्धियों के आधार पर हम अगले 5 वर्ष केलिए एक औरभी महत्वाकांक्षी और समग्र रणनीतिक एजेंडा लॉंच कर रहे हैं, जो जटिल वैश्विक वातावरण में स्पष्ट दिशा देगा, हमारी साझा समृद्धि को आगे बढ़ाएगा, इनोवेशन को गति देगा, सुरक्षा सहयोग को सुदृढ़ करेगा और लोगों के बीच संबंध को और गहरा करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहाकि भारत और यूरोपियन यूनियन का सहयोग एक पार्ट्नर्शिप फॉर वैश्विक भलाई है, हम इंडो पैसिफिक से कैरेबियन तक त्रिपक्षीय परियोजनाओं को विस्तार देंगे, इससे सस्टेनबल ऐग्रिकल्चर, स्वच्छ ऊर्जा और महिला सशक्तिकरण को ठोस समर्थन मिलेगा, हम साथ मिलकर आईएमईसी कॉरिडोर को ग्लोबल ट्रेड और सस्टेनबल डेवलपमेंट की एक प्रमुख कड़ी के रूपमें स्थापित करेंगे। नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज ग्लोबल ऑर्डर में बड़ी उथल-पुथल है, ऐसे में भारत और यूरोपियन यूनियन की साझेदारी अंतर्राष्ट्रीय सिस्टम में स्थिरता को मजबूती देगी। प्रधानमंत्री ने कहाकि आज हमने यूक्रेन, पश्चिमी एशिया, इंडो पेसिफिक सहित कई वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहाकि बहुपक्षवाद और इंटरनेशनल मानदंड का सम्मान हमारी साझा प्राथमिकता है, हम एकमत हैंकि आजकी चुनौतियों का समाधान करने केलिए वैश्विक संस्थाओं का रिफॉर्म अनिवार्य है। प्रधानमंत्री ने कहाकि राष्ट्रों के संबंधों में कभी-कभी ऐसा क्षण आता है, जब इतिहास स्वयं कहता है, यहीं से दिशा बदली, यहीं से एक नया युग शुरू हुआ, आजकी भारत और यूरोपियन यूनियन की यह ऐतिहासिक समिट वही क्षण है। उन्होंने एकबार फिर अभूतपूर्व भारत यात्रा, भारत केसाथ घनिष्ठ मित्रता और साझा भविष्य केप्रति प्रतिबद्धता केलिए यूरोपियन यूनियन के प्रमुखों का धन्यवाद किया।
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत यात्रा और विभिन्न महत्वपूर्ण मुलाकातों का जिक्र करते हुए कहाकि भारत में आकर उन्हें बहुत खुशी हुई है एवं यूरोपीय संघ की भारत से मदर ऑफ ऑल डील हुई है, भारत और यूरोप ने एक साफ़ विकल्प चुना है, रणनीतिक साझेदारी, बातचीत और खुलेपन का विकल्प। उन्होंने कहाकि हम एक टूटी हुई दुनिया को दिखा रहे हैंकि एक और रास्ता मुमकिन है, आज दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों ने रणनीतिक मुद्दों पर ज़्यादा सहयोग केलिए एक प्लेटफ़ॉर्म जो सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं रक्षा उद्योग से लेकर समुद्री सुरक्षा तक सुरक्षा और रक्षा साझेदारी शुरू की है। उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहाकि भरोसेमंद पार्टनर ऐसा ही करते हैं, आज यूरोप और भारत इतिहास रच रहे हैं, हमने अब तक की सबसे बड़ी डील पक्की कर ली है, हमने दो अरब लोगों का एक फ्री ट्रेड ज़ोन बनाया है, जिससे दोनों पक्षों को फायदा होगा और यह तो बस शुरुआत है, हम अपने स्ट्रेटेजिक रिश्ते को और भी मज़बूत बनाएंगे। उन्होंने कहाकि यूरोप और भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, दोनों एक नई वैश्विक व्यवस्था बनाने केलिए मिलकर काम करने केलिए प्रतिबद्ध हैं, इसीलिए हम अपनी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने केलिए यहां आए हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर मेज़बानी और राष्ट्रपति भवन में स्नेहपूर्ण स्वागत केलिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहाकि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनना उनके लिए जीवनभर का सम्मान है और एक सफल भारत दुनिया को ज़्यादा स्थिर, समृद्ध, सुरक्षित बनाता है और हम सभीको इसका फ़ायदा होता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]