केंद्रीय संचार मंत्री एम ज्योतिरादित्य सिंधिया की छात्रों के लिए पहल
भारतीय डाक विभाग के आधुनिकीकरण अभियान में शैक्षणिक कैंपसस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 20 November 2025 01:31:09 PM
नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने अपने आधुनिकीकरण अभियान के अंतर्गत आईआईटी दिल्ली में नए सिरे से तैयार देश का पहला Gen Z थीम पर डाकघर शुरू किया है। यह पहल संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की है, जो डाकघरों को जीवंत, युवा केंद्रित स्थानों में बदलने की दूरदर्शिता को दिखाता है और खासतौर पर युवाओं केसाथ मेल खाता है। डाक विभाग के आधुनिकीकरण अभियान का एक बड़ा हिस्सा स्टूडेंट्स की बड़ी भागीदारी है, जिसमें इंडिया पोस्ट स्टूडेंट्स को ब्रांड एंबेसडर, डिज़ाइन एलिमेंट्स के को-क्रिएटर और सोशल मीडिया आउटरीच में सहयोगी के तौरपर शामिल करता है।
आईआईटी दिल्ली का यह नया कैंपस डाकघर शैक्षणिक परिसरों में डाक सेवाओं से जुड़ाव के पूरी तरह नए मॉडल का प्रतिनिधित्व करता है। छात्रों के सहयोग से तैयार किया गया यह केंद्र आधुनिक सौंदर्यशास्त्र, वाईफाई सक्षम क्षेत्र, आईआईटी फाइन आर्ट्स सोसाइटी की क्रिएटिव ग्रैफिटी, कलाकृतियों, स्मार्ट सर्विस टचपॉइंट्स जैसे क्यूआर आधारित पार्सल बुकिंग और छात्र अनुकूल स्पीड पोस्ट छूट जैसी सुविधाओं से लैस है। यह बदलाव राष्ट्रीय स्तर की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत 15 दिसंबर 2025 तक शैक्षणिक परिसरों में 46 डाकघरों को नए सिरे से तैयार किया जाना निर्धारित है।
आईआईटी दिल्ली में पहलीबार स्टूडेंट फ्रैंचाइज़ मॉडल भी लॉंच किया गया है, जिसके माध्यम से छात्रों को डाक संचालन का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। छात्रों केलिए विशेष ब्रांडेड पार्सल पैकिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि वे आसानी से पार्सल बुक कर सकेंगे। इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली के निदेशक, डीन, फैकल्टी सदस्यों और छात्र संगठनों के योगदान की सराहना की गई, जिनकी रचनात्मक दृष्टि, सहभागिता और उत्साह से Gen Z आधुनिक डाकघर को आकार मिल पाया है। गौरतलब हैकि भारतीय डाक विभाग देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में आधुनिक, आकर्षक और सुलभ पोस्टल स्पेस बनाने केलिए प्रतिबद्ध है।