स्वतंत्र आवाज़
word map

अदाणी के सेब रेट में 90 रुपये किलो की बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश के सेब किसानों को 12.5 प्रतिशत अधिक का ऑफर

हिमाचल के किसानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता-अदाणी एग्री फ्रेश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 August 2025 05:46:19 PM

himachal's apples (file photo)

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सेब किसानों केलिए अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड ने इस सालभी सेब खरीद के बेहतर रेट घोषित किए हैं। अदाणी कंपनी का कहना हैकि उसने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पिछले साल की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक कीमत ऑफर की है। अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड ने 24 अगस्त को सबसे अच्छी क्वालिटी के सेब का शुरुआती रेट 85 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया था, लेकिन किसानों की उपज को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सेब के रेट में 5 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे 90 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है। अदाणी कंपनी की इस घोषणा केबाद अन्य प्लेयर्स ने भी अपनी रेट लिस्ट पर काम शुरू कर दिया है।
अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड के प्रोक्योरमेंट सेंटर पर नए रेट पर खरीदी सुविधा शुरू हो गई है। लार्ज मीडियम स्मॉल (एलएमएस) ग्रेड के सेब केलिए यह रेट पिछले साल की तुलना में 10 रुपये अधिक है। गौरतलब हैकि कंपनी समय-समय पर स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर सेब के दामों को रिवाइज़ करती है, ताकि किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिलना जारी रहे। हिमाचल प्रदेश में कुल 11 लाख हेक्टेयर खेती योग्य जमीन है, जिसमें से लगभग 2 लाख हेक्टेयर पर फलों की खेती होती है, इसमें से 1 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सिर्फ सेब के बागानों केलिए इस्तेमाल होती है यानी राज्य के कुल फल उत्पादन क्षेत्र का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा सेब का है।
हिमाचल प्रदेश पर पहाड़ का वर्चस्व है और यह राज्य हर साल करीब 5.5 लाख मीट्रिक टन सेब पैदा करता है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा का योगदान मिलता है। अदाणी एग्री फ्रेश फिलहाल इस उत्पादन का लगभग 8 प्रतिशत संभालता है और इसकी हिस्सेदारी उसके नए डिजिटल मंडी पहल के शुरू होने केबाद और बढ़ने की संभावना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]