स्वतंत्र आवाज़
word map

आईपीपीबी और एबीसीएल में भागीदारी करार

आईपीपीबी ग्राहकों के लिए ऋण समाधानों की विस्तृत श्रृंखला

व्यक्तिगत ऋण, व्यवसाय ऋण व संपत्ति पर ऋण मिल सकेगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 23 May 2025 01:57:04 PM

india post payments bank partners with aditya birla capital limited

नई दिल्ली। भारत सरकार के उपक्रम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और भारत की अग्रणी विविध वित्तीय सेवा कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) ने भारतभर में ऋण उत्पादों की पहुंच और पहुंच को व्यापक बनाने केलिए अपनी रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है। यह भागीदारी आदित्य बिड़ला कैपिटल के विविध ऋण उत्पादों को आईपीपीबी के व्यापक नेटवर्क और डिजिटल बुनियादी ढांचे केसाथ एकीकृत करती है, जिसका उद्देश्य देशभर में आईपीपीबी ग्राहकों को निर्बाध ऋण पहुंच प्रदान करना है। इस सहयोग के माध्यम से आईपीपीबी अपने मौजूदा ग्राहक आधार को आदित्य बिड़ला कैपिटल के ऋण समाधानों की विस्तृत श्रृंखला केलिए संदर्भ सेवा की सुविधा प्रदान करेगा, जिसमें व्यक्तिगत ऋण, व्यवसाय ऋण और संपत्ति पर ऋण शामिल हैं।
आईपीपीबी के ग्राहक आदित्य बिड़ला कैपिटल के अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ऋण सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे त्वरित स्वीकृति, न्यूनतम दस्तावेज़ और परेशानी मुक्त संवितरण केलिए एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया सुनिश्चित होगी। यह इकोसिस्टम देशभर में ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करते हुए व्यक्तिगत वित्तीय समाधान प्रदान करने केलिए अत्याधुनिक एआई और डेटा एनालिटिक्स को एकीकृत करता है। इस भागीदारी पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ आर विश्वेश्वरन ने कहाकि आदित्य बिड़ला कैपिटल केसाथ भागीदारी से ग्राहकों तक उनके विविध प्रकार के ऋण उत्पादों को पहुंचाया जा सकेगा, यह भागीदारी ये सुनिश्चित करेगी कि ग्राहकों को सरल विकल्पों केसाथ सरलीकृत डिजिटल ऋण आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से ऋण तक सरल पहुंच होगी। उन्होंने कहाकि यह सहयोग हमारे इस दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारत में हर आम आदमी को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध हों।
आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (नामित) एनबीएफसी राकेश सिंह ने कहाकि यह भागीदारी वित्तीय समावेशन को बढ़ाने और व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए ऋण तक आसान पहुंच प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। उनका कहना हैकि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की व्यापक पहुंच और हमारी सरलीकृत डिजिटल ऋण आवेदन प्रक्रिया का लाभ उठाते हुए हमारा लक्ष्य सुविधाजनक और सुगम ऋण विकल्पों केसाथ बड़े ग्राहक आधार की सेवा करना है। उन्होंने कहाकि यह सहयोग व्यक्तियों केलिए वित्तीय पहुंच को मजबूत करने और विकास को बढ़ावा देने केलिए आईपीपीबी और आदित्य बिड़ला कैपिटल की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आईपीपीबी गैरजोखिम भागीदारी के आधार पर एबीसीएल केलिए एक प्रमुख संदर्भ भागीदार के रूपमें कार्य करेगा, जिसमें एबीसीएल के पूर्ण विवेक पर ऋण स्वीकृति होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]