स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 8 October 2024 04:40:46 PM
चेन्नई। भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ आज तमिलनाडु में चेन्नई के तांबरम वायुसेना स्टेशन पर समारोहपूर्वक मनाई गई। वायुयोद्धाओं ने वायुसेना की रस्मी परेड में वायुशक्ति का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए ज़मीन से आसमान तक भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक उपकरणों का शानदार प्रदर्शन किया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने समारोह की शोभा बढ़ाई, जबकि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। वायुसेना प्रमुख ने वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहाकि राष्ट्रीय हितों को चुनौती देने वाली किसीभी आकस्मिक स्थिति से निपटने केलिए वे तैयार रहें। उन्होंने कहाकि वर्तमान वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य निरंतर परिवर्तनशील स्थिति में है और विश्व में चलरहे संघर्षों से यह स्पष्ट हैकि देशमें मजबूत और सक्षम वायुसेना की अनिवार्य आवश्यकता है। उन्होंने कहाकि नवीनतम तकनीक को अपनाने केसाथ-साथ अभिनव और लीक से हटकर सोचने की क्षमता वर्तमान बहुमुखी वातावरण में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहाकि वायुसेना दिवस-2024 की थीम 'भारतीय वायुसेना: सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर' भारतीय वायुसेना की आकांक्षाओं को पूरी तरह से व्यक्त करती है। उन्होंने कहाकि बीते कुछ वर्ष में भारतीय वायुसेना बेहतर तकनीक केसाथ और अधिक सशक्त हुई है और रक्षा प्रणालियों एवं हथियारों के अधिकाधिक उपयोग के नए स्तर हासिल किए हैं। उन्होंने कहाकि रक्षा अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण के क्षेत्रमें आत्मनिर्भरता हमारी प्राथमिकता है, मेक इन इंडिया पहल के सहयोग केलिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, स्टार्टअप, व्यक्तिगत नवोन्मेषकों, पेशेवरों, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों और शिक्षाविदों को शामिल करके ठोस कदम उठाए गए हैं। वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना दिवस को वायु योद्धाओं केलिए राष्ट्र की सेवा में स्वयं को पुनः समर्पित करने, पिछले वर्ष के कामकाज का आत्मनिरीक्षण करने, उपलब्धियों का उत्सव मनाने, सुधार के क्षेत्रोंकी पहचान और वर्तमान तथा भविष्य की आवश्यकतानुसार स्वयं को तैयार करने का अवसर बताया। बीते वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहाकि भारतीय वायुसेना ने विभिन्न मोर्चों पर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया है।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहाकि हमारा प्राथमिक उद्देश्य हरबार समय पर लक्ष्य तक पहुंचना है और फरवरी 2024 में पोखरण रेंज में मारक शक्ति के अभ्यास 'वायु शक्ति' में इसको कुशलतापूर्वक दर्शाया गया। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहाकि इस वर्ष भारतीय वायुसेना ने मित्र देशों केसाथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों में अपनी भागीदारी का विस्तार किया है। उन्होंने कहाकि भारतीय जमीन पर सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय अभ्यास 'तरंग शक्ति' का सफल आयोजन भारत के वायुयोद्धाओं की क्षमता और पेशेवर कार्यप्रणाली का प्रमाण है। वायुसेना प्रमुख ने पिछले एकवर्ष में विभिन्न अभियानों पर प्रकाश डालते हुए कहाकि भारतीय वायुसेना हमेशा देश और विदेश में मानवीय सहायता और आपदा राहत केलिए सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाली रही है। उन्होंने वायु योद्धाओं को अनुकूल और काम करने का अच्छा माहौल प्रदान करने केलिए वायुसेना की संपूर्ण प्रतिबद्धता की पुष्टि की और कर्मियों और उनके परिजनों के कल्याण एवं खुशहाली को सबसे महत्वपूर्ण बताया।
भारतीय वायुसेना की वर्षगांठ परेड की शुरुआत राष्ट्रपति ध्वज की मार्चिंग केसाथ हुई, जो गर्व, एकता, शक्ति और दल भावना का प्रतीक है। इस दौरान तीनों सेनाओं के बैंड के प्रदर्शन से देशभक्ति के जोश से भरपूर औरभी मधुर माहौल बन गया। एयर वॉरियर ड्रिल टीम ने अपनी धारदार और समन्वित कलाबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। परेड केबाद शानदार एयर शो हुआ, जिसमें तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, सुखोई-30 एमकेआई और पिलाटस सहित विभिन्न जेट विमानों ने कम ऊंचाई पर साहसिक हवाई करतब दिखाए। इस दौरान चेन्नई का आसमान राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रंगा हुआ था, सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकॉप्टर टीम ने रोमांचकारी प्रदर्शन दिखाया। स्थैतिक प्रदर्शन में एएलएच एमके-4, सी-295 परिवहन विमान, आकाश मिसाइल रक्षा प्रणाली, एचटीटी-40 और रोहिणी रडार जैसे अत्याधुनिक साजोसामान प्रदर्शित किए गए। यह दिवस भारतीय वायुसेना के लगभग एकसौ वर्ष के दृढ़ समर्पण और राष्ट्र केप्रति उसकी अद्वितीय सेवा केलिए उपयुक्त सम्मान का प्रतिदान है, जिसमें 'भारतीय वायुसेना: सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर' की थीम को मूर्तरूप दिया गया।