स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्केला से भुवनेश्वर सीधी उड़ान शुरू

नागर विमानन मंत्री और राज्यमंत्री ने की शुरुआत

देशभर में क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 September 2023 11:17:30 AM

utkela to bhubaneswar direct flight started

उत्केला/ भुवनेश्वर। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने नागर विमानन मंत्रालय के राज्यमंत्री वीके सिंह केसाथ उत्केला हवाई अड्डे और उत्केला एवं भुवनेश्वर केबीच सीधी उड़ान का वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। गौरतलब हैकि उत्केला हवाई अड्डे का स्वामित्व ओडिशा सरकार के पास है, इसे भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय की उड़ान स्कीम केतहत 31.07 करोड़ रुपये की लागत से एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के रूपमें विकसित किया गया है। उत्केला हवाई अड्डे का रनवे 2995 फीट 30 मीटर की चौड़ाई केसाथ 917 मीटर लंबा है। उत्केला हवाई अड्डे के जुड़ने से ओडिशा में अब पांच हवाई अड्डे हो जाएंगे।
नवउद्घाटित उत्केला-भुवनेश्वर-उत्केला उड़ान मार्ग क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इंडियावन ने इस रूट पर उड़ानें भी शुरू की दी हैं। ऑपरेटर उड़ान योजना केतहत स्वीकृत 9-सीटर सेसना सी-208 विमान का उपयोग करेगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर कहाकि उत्केला से भुवनेश्वर हवाई कनेक्टिविटी से सड़क मार्ग से यात्रा करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा, जो लगभग 8 घंटे है, अब उत्केला-भुवनेश्वर उड़ान से यह दूरी एक घंटे बीस मिनट में तय की जा सकेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि यह कालाहांडी क्षेत्र केलिए एक नई शुरुआत होगी, क्योंकि इससे आर्थिक कार्यकलाप बढ़ेंगे और रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि केंद्र सरकार राज्य में नागर विमानन अवसंरचना विकास केलिए ओडिशा सरकार केसाथ मिलकर काम कर रही है।
नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने कहाकि केंद्र सरकार ने उत्केला हवाई अड्डे के पुनर्विकास में लगभग 31 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। उन्होंने कहाकि अब कालाहांडी भुवनेश्वर और राज्य के अन्य शहरों से जुड़ जाएगा, जिससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार, लोकसभा सांसद बसंत कुमार पांडा, ओडिशा सरकार की जल संसाधन और वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री तुकुनी साहू, नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, ओडिशा सरकार की प्रमुख सचिव उषा पाधी और इंडिया वन के सीईओ अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]