स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री से मिले

प्रधानमंत्री ने अमेरिकी कांग्रेस का मजबूत द्विदलीय समर्थन सराहा

'भारत-अमेरिका की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 17 August 2023 12:01:38 PM

representatives of the us congress meet the prime minister

नई दिल्ली। अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि सदन के आठ सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसदीय प्रतिनिधिमंडल में प्रतिनिधि इंडिया कॉकस के डेमोक्रेटिक सह अध्यक्ष रो खन्ना, इंडिया कॉकस के रिपब्लिकन सह अध्यक्ष माइक वाल्ट्ज, प्रतिनिधि कैट कैममैक एड केस, प्रतिनिधि डेबोरा रॉस, प्रतिनिधि जैस्मीन क्रॉकेट, प्रतिनिधि रिच मैककॉर्मिक और प्रतिनिधि थानेदार शामिल थे। भारत में प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि अमेरिकी कांग्रेस का मजबूत द्विदलीय समर्थन भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने एवं मजबूत करने में सहायक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के दौरान इसी वर्ष जून में राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा को याद किया, जिस दौरान उन्हें दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का ऐतिहासिक अवसर मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने इस बातपर प्रकाश डालाकि भारत और अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन केप्रति सम्मान और दोनों देशों के लोगों के मजबूत आपसी संबंधों पर आधारित है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]