स्वतंत्र आवाज़
word map

बहुउद्देशीय जलपोतों की आधारशिला रखी गई

एलएंडटी शिपयार्ड कट्टुपल्ली में बनने वाले पहले नौसैन्य जहाज होंगे

चीफ ऑफ मटेरियल संदीप नैथानी ने रखी जलपोतों की आधारशिला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 21 March 2023 12:55:01 PM

foundation stone of multipurpose vessels laid

कट्टूपल्ली। भारतीय रक्षा मंत्रालय की बहुउद्देश्यीय जलपोत निर्माण परियोजना केतहत बनने वाले दो जहाजों यार्ड 18001-समर्थक और यार्ड 18002-उत्कर्ष की नींव रखने का औपचारिक कार्यक्रम कट्टूपल्ली के एलएंडटी शिपयार्ड में आयोजित हुआ, जिसमें चीफ ऑफ मटेरियल वीएडीएम संदीप नैथानी ने सीडब्ल्यूपीएंडए वीएडीएम किरण देशमुख और एलएंडटी के हेड शिप बिल्डिंग बिजनेस अशोक खेतान की उपस्थिति में जलपोतों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर भारतीय नौसेना तथा एलएंडटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब हैकि भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप मार्च 2022 में एलएंडटी शिपयार्ड केसाथ दो बहुउद्देश्यीय जलपोतों के निर्माण का अनुबंध किया गया था।
कट्टूपल्ली के एलएंडटी शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के इस्तेमाल केलिए तैयार होने वाले ये पहले नौसैन्य जहाज होंगे। इन दोनों बहुउद्देश्यीय युद्धपोतों के निर्माण केलिए सभी आवश्यक कलपुर्जे, सहायक उपकरण और प्रणालियां स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त करके इस्तेमाल की जाएंगी। आशा व्यक्त की गई हैकि इस पहल से देश के भीतर रक्षा उत्पादन तथा रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयासों को और गति मिलेगी। जब दोनों युद्धपोत भारतीय नौसेना को सौंप दिए जाएंगे तो सेवा में शामिल किए जाने केबाद ये जहाज समुद्री निगरानी, गश्त लगाने, आपदा राहत और नौसैन्य अभ्यास सहित अन्य लक्षित गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इन युद्धपोतों को स्वतंत्र एवं दूरी से संचालित या मानवरहित जहाजों के संचालन केलिए भी तैनात किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]