स्वतंत्र आवाज़
word map

संयुक्त राष्ट्र आमसभा के अध्यक्ष मोदी से मिले

संयुक्तराष्ट्र सहित बहुपक्षवादिता के प्रति भारत प्रतिबद्ध-प्रधानमंत्री

चाबा कोरोशी ने विश्व में भारत की अग्रणी भूमिका रेखांकित की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 31 January 2023 01:10:25 PM

the president of the united nations general assembly met pm modi

नई दिल्ली। संयुक्तराष्ट्र आमसभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि संयुक्तराष्ट्र आमसभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने केबाद पहलीबार भारत के द्विपक्षीय दौरे पर आए चाबा कोरोशी का स्वागत करते हुए हर्ष होरहा है। प्रधानमंत्री ने चाबा कोरोशी से गहन विचार-विमर्श में संयुक्तराष्ट्र सहित बहुपक्षवादिता केप्रति भारत के संकल्प को दोहराया एवं वैश्विक जल संसाधनों के संरक्षण और उन्हें बढ़ाने के महत्व पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने भारत की अध्यक्षता में होनेवाले जी20 शिखर सम्मेलन केलिए चाबा कोरोशी के समर्थन का स्वागत किया।
संयुक्तराष्ट्र आमसभा के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने जल संसाधन प्रबंधन एवं संरक्षण क्षेत्रों के समुदायों सहित सभी केलिए भारत की परिवर्तनगामी पहलों की प्रशंसा की। संशोधित बहुपक्षवादिता केप्रति भारत के प्रयासों का मान करते हुए चाबा कोरोशी ने वैश्विक संस्थानों में सुधार करने के प्रयासों में भारत की अग्रणी भूमिका के महत्व को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक समस्याओं के समाधान केलिए संयुक्तराष्ट्र आमसभा की विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित सोच की सराहना की। प्रधानमंत्री ने चाबा कोरोशी को आश्वस्त कियाकि भारत संयुक्तराष्ट्र 2023 जल सम्मेलन सहित 77वीं संयुक्तराष्ट्र आमसभा के दौरान उनके अध्यक्षता कार्यकाल का पूरा समर्थन करेगा। प्रधानमंत्री ने संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार के महत्व पर जोर दिया, ताकि समकालीन भू-राजनीतिक वास्तविकताएं परिलक्षित हो सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]