स्वतंत्र आवाज़
word map

आदिवासी म्‍यूजिकल बैंड को पीएम का निमंत्रण

लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती पर देगा प्रस्तुति

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूपमें सरदारजी की जयंती देशभर में मनाएंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 28 October 2022 05:41:29 PM

pm's invitation to tribal musical band

केवड़िया। लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 31 अक्टूबर को 147वीं जयंती है, जिसे देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूपमें मनाया जाएगा। इस मौके पर केवड़िया में भव्य कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष बनासकांठा जिले के अंबाजी कस्बे के आदिवासी बच्चों का म्‍यूजिकल बैंड प्रस्तुति देगा। यह पहला मौका नहीं है, जब यह म्यूजिकल बैंड प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्‍तुति देगा, इससे पहले 30 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री के सार्वजनिक समारोह केलिए अंबाजी पहुंचने पर उनके स्‍वागत में इस बैंड ने प्रस्‍तुति दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल आदिवासी बच्चों के म्‍यूजिकल बैंड के प्रदर्शन की सराहना की थी, उसका आनंद लिया था, बल्कि सार्वजनिक समारोह शुरू होनेसे पहले वे व्यक्तिगत रूपसे इससे मिले और प्रोत्साहित करते उनके साथ एक ग्रुपफोटो भी खिंचवाई। उन्होंने आदिवासी बच्चों के म्‍यूजिकल बैंड केलिए यहभी सुनिश्चित कर लियाकि इस बैंड को राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर को केवड़िया में आमंत्रित किया जाए, ताकि वे भी इस ऐतिहासिक दिनपर भाग ले सकें और प्रदर्शन करें। असाधारण संगीत कौशल वाले इन जनजातीय बच्चों की कहानी बताने लायक है, ये कभी अपनी बुनियादी जरूरतों और शिक्षित होने का मौका पाने केलिए लड़ रहे थे।
आदिवासी बच्चों का यह समूह अक्सर अंबाजी मंदिर केपास आगंतुकों के सामने भीख मांगते देखा जाता था। अंबाजी में श्रीशक्ति सेवा केंद्र नाम के एक स्थानीय एनजीओ ने इन बच्चों को शिक्षित करने केलिए न केवल इनकी जिम्मेदारी का अनुकरणीय कार्य संभाला, बल्कि उनके गीत-संगीत के कौशल कोभी पहचाना, जिनमें वे बहुत अच्छे हैं। एनजीओ श्रीशक्ति सेवा केंद्र ने आदिवासी बच्चों के समूह कोभी कुशल बनाया। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को केवड़िया जाएंगे और लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। वह एकता दिवस परेड मेभी भाग लेंगे और लाल बहादुरशास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में फाउंडेशन कोर्स कर रहे विभिन्न सिविल सेवाओं से संबंधित अधिकारी प्रशिक्षुओं केसाथ बातचीत करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]