स्वतंत्र आवाज़
word map

अविनाश चंदर ने वैज्ञानिक सलाहकार का पद संभाला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 02 June 2013 11:35:58 AM

padma shri avinash chander and dr. vk saraswat

नई दिल्‍ली। पद्मश्री अविनाश चंदर ने शुक्रवार को यहां एक संक्षिप्त समारोह में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार का पदभार संभाला। अविनाश चंदर को तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। वे रक्षा मंत्री के 11वें वैज्ञानिक सलाहकार हैं। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का स्तर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए उन्होंने इस बात की फिर पुष्टि की कि हम स्वदेशी क्षमता में और वृद्धि तथा 75 प्रतिशत आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करने की आशा कर रहे हैं।
उन्‍होंने कहा कि भारतीय उद्योग के परिपक्व होने और हमारी अपनी अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं के कारण आज यह महत्वाकांक्षा सही है। अविनाश चंदर प्रसिद्ध मिसाइल वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइल की परिकल्पना की और उसके लिए रणनीति तैयार की तथा अग्नि श्रृंखला की मिसाइल प्रणाली के डिजाइन और विकास में योगदान दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]