स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्ली-शिमला केबीच सीधी उड़ान शुरू

नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं एलायंस एयर की पेशकश

उड्डयन राज्यमंत्री व मुख्यमंत्री जयराम ने किया शुभारंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 27 September 2022 01:03:46 PM

allianceair flight started between delhi to shimla

नई दिल्ली/ शिमला। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरसीएस उड़ान योजना केतहत गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर दिल्ली से शिमला केलिए सीधी उड़ान का उद्घाटन किया। दिल्ली और हिमाचल प्रदेश केबीच हवाई संपर्क बढ़ाने केलिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एलायंस एयर ने दिल्ली-शिमला-दिल्ली उड़ान की पेशकश की है, जो 26 सितंबर से दैनिक रूपसे प्रभावी हो गई है। यह उड़ान बिल्कुल नए एटीआर42-600 केसाथ संचालित होगी। गौरतलब हैकि एलायंस एयर की इस उड़ान को 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। उड़ान केतहत 2 साल से अधिक समय तक संचालन केबाद हवाई अड्डे के नवीनीकरण और उपयुक्त विमान की अनुपलब्धता के कारण इस उड़ान को बंद कर दिया गया था।
राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने इस अवसर पर बतायाकि एएआई ने शिमला हवाई अड्डे का नवीनीकरण किया है और एलायंस एयर ने विशेष रूपसे हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों को जोड़ने केलिए एटीआर-42 विमानों को शामिल किया है। राज्यमंत्री ने बतायाकि यह उड़ान शिमला और दिल्ली एनसीआर के लोगों केलिए सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहाकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस एटीआर कनेक्टिविटी को शिमला से कुल्लू और शिमला से धर्मशाला तक बढ़ाने केलिए काम कर रहा है। उन्होंने राज्य सरकार को बधाई दी और उनके समर्थन और सहयोग केलिए धन्यवाद दिया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्रकी आवश्यकता के आधार पर एटीआर कनेक्टिविटी केलिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय केप्रति धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि राज्य सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से राज्यमें और अधिक हवाई संपर्क बनाने की दिशामें काम कर रही है।
फ्लाइट 9आई 821 दिल्ली से 7.10 बजे प्रस्थान करेगी और 8.20 बजे शिमला पहुंचेगी। फ्लाइट 9आई 822 शिमला से 8.50 बजे प्रस्थान करेगी और 10.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली-शिमला और शिमला-दिल्ली केलिए सभी शुल्क मिलाकर आरंभिक किराया 2141 रुपये होगा। उड़ान सेवा के उद्घाटन केदौरान सचिव एमओसीए राजीव बंसल, अपर सचिव एमओसीए उषा पाधी, सांसद सुरेश कश्यप, हिमाचल सरकार के प्रधान सचिव देवेश कुमार, सीएमडी एआईएएचएल विक्रम दत्त, विनीत सूद सीईओ एलायंस एयर और एमओसीए, एएआई, हिमाचल प्रदेश सरकार और एलायंस एयर के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]