स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधि मोदी से मिले

'आईएसएमआर पहल से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे'

सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री पहली भारत यात्रा पर आए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 20 September 2022 12:31:41 PM

india-singapore ministerial representatives meet pm modi

नई दिल्ली। सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और वित्तमंत्री लॉरेंस वॉन्ग, व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग और भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सहित एक संयुक्त भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 17 सितंबर 2022 को नई दिल्ली में भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के निष्कर्षों के संदर्भ में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। गौरतलब हैकि सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री के रूपमें लॉरेंस वॉन्ग की यह पहली भारत यात्रा है।
आईएसएमआर की स्थापना एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और यह भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों के विशिष्ठ भाव को दर्शाता है। मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को विशेष रूपसे डिजिटल कनेक्टिविटी, फिनटेक, हरित अर्थव्यवस्था, कौशल विकास और खाद्य सुरक्षा के उभरते क्षेत्रों पर हुई व्यापक चर्चाओं के बारेमें जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने उनकी सराहना करते हुए आशा जताईकि आईएसएमआर जैसी पहल से दोनों देशों केबीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग और सिंगापुर के लोगों केलिए अपनी शुभकामनाएं भी व्यक्त कीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]