स्वतंत्र आवाज़
word map

एयर चीफ ने उड़ाए स्वदेशी एयरक्राफ्ट

बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एलएम कटेरे स्‍मृति व्‍याख्‍यान

वायुसेना की क्षमता और विकास योजनाओं पर भी हुई चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 6 August 2022 05:55:29 PM

air chief flew indigenous aircraft

बेंगलुरु। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने अपनी दो दिवसीय बेंगलुरु यात्रा के दौरान तीन स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 (एचटीटी-40) को उड़ाया। आत्मनिर्भरता की ओर अपने अभियान के अंग के रूपमें इन्‍हें भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा रहा है। वायुसेना प्रमुख को एलसीएच और एचटीटी-40 की क्षमताओं की नवीनतम जानकारी देने केसाथ-साथ तेजस का प्रदर्शन भी दिखाया गया।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं को समझने केलिए डिजाइनरों और परीक्षण दल केसाथ भी वार्तालाप किया। वायुसेना प्रमुख ने इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल एलएम कटेरे स्‍मृति व्‍याख्‍यान को संबोधित किया, जिसमें आईएएफ, एचएएल और एयरोस्पेस उद्योग के अन्य हितधारकों के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भाग लिया। वायुसेना प्रमुख ने भविष्य केलिए एक त्‍वरित लड़ाकू बल बनाने की दिशा में भारतीय वायुसेना की क्षमता और बल विकास योजनाओं पर भी चर्चा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]