स्वतंत्र आवाज़
word map

निशंक-अक्षय समारोहपूर्वक सेवामुक्त हुए

नौसेना की सेवा में 32 वर्ष तक सक्रिय रूपसे शामिल रहे

नेवल डॉकयार्ड मुंबई में नौसैना का पारंपरिक समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 4 June 2022 05:45:27 PM

insakshay & insnishank decommissioned after rendering 32 years of glorious service

मुंबई। भारतीय नौसेना के जहाजों निशंक और अक्षय को उनके द्वारा 32 वर्षों की शानदार सेवा प्रदान करने केबाद समारोहपूर्वक सेवामुक्त कर दिया गया है। नेवल डॉकयार्ड मुंबई में एक पारंपरिक समारोह में सूर्यास्त के समय दोनों जहाजों से अंतिमबार राष्ट्रीय ध्वज, नौसैना का झंडा और डिकमीशनिंग पेनेंट को उतारा गया। आईएनएस निशंक को 12 सितंबर 1989 को सेवा में शामिल किया गया था, जबकि आईएनएस अक्षय को एक वर्ष बाद 10 दिसंबर 1990 को पोटी जॉर्जिया में सेवा में रखा गया था। आईएनएस निशंक 22 मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन और आईएनएस अक्षय 23 पेट्रोल वेसल स्क्वाड्रन का हिस्सा थे, जो फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के परिचालन नियंत्रण में आते हैं।
भारतीय नौसेना की सेवा में पोत निशंक और अक्षय 32 से ज्यादा वर्ष तक सक्रिय रूपसे शामिल रहे और अपनी शानदार सेवा के दौरान कई नौसैनिक अभियानों में हिस्सा लिया, इसमें कारगिल युद्ध के दौरान ओपी तलवार और 2001 में ओपी पराक्रम प्रमुख है। समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार, वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी नौसेना कमान, वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी नौसेना कमान एवं वाइस एडमिरल आरके पटनायक (सेवानिवृत्त) और वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा (सेवानिवृत्त) भी थे, जो आईएनएस अक्षय और आईएनएस निशंक के पहले कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]