स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में जापानी कंपनियों का अधिकांश निवेश!

भारत-जापान संबंधों के ब्रांड एंबेसडर हैं व्यापारिक समुदाय-मोदी

भारत की विकास यात्रा में जापान के योगदान का उत्सव मनाएंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 24 May 2022 03:19:28 PM

will celebrate japan's contribution to india's development journey: modi

टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में जापानी व्यापार जगत की अग्रणी हस्तियों केसाथ बिजनेस फोरम में भाग लिया और कहा हैकि भारत एक भरोसेमंद साझेदार है। प्रधानमंत्री ने भारत-जापान संबंधों की अपार संभावनाओं के ब्रांड एंबेसडर के रूपमें व्यापारिक समुदाय की सराहना की। प्रधानमंत्री ने मार्च 2022 में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा को याद करते हुए कहाकि इस दौरान दोनों देशों ने अगले 5 वर्ष में जापानी येन के 5 ट्रिलियन के निवेश का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया था। नरेंद्र मोदी ने आर्थिक संबंधों में हाल के घटनाक्रमों पर प्रकाश डाला जैसे-भारत-जापान औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता और स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी आदि। उन्होंने नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम और सेमीकंडक्टर पॉलिसी जैसी पहलों केबारे में बात की और भारत के मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम पर प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि वैश्विक एफडीआई में मंदी के बावजूद भारत ने पिछले वित्तीय वर्ष में 84 बिलियन अमरीकी डालर का रिकॉर्ड एफडीआई प्राप्त किया है। उन्होंने इसे भारत की आर्थिक क्षमता केप्रति विश्वास के रूपमें बताया। उन्होंने भारत में जापानी कंपनियों की अधिक से अधिक भागीदारी को आमंत्रित किया और बतायाकि हमने 'जापान सप्ताह' के रूपमें भारत की विकास यात्रा में जापान के योगदान का उत्सव मनाने का प्रस्ताव रखा है। बिजनेस फोरम में 34 जापानी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी और सीईओ शामिल हुए, इनमें से अधिकांश कंपनियों का भारत में निवेश और संचालन है। इन कंपनियों ने ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, इस्पात, प्रौद्योगिकी, व्यापार तथा बैंकिंग एवं वित्त सहित विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया। किडनरेन, जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो), जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए), जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान-इंडिया बिजनेस कंसल्टेटिव कमेटी (जेआईबीसीसी) और इन्वेस्ट इंडिया जैसे भारत और जापान के प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं और संगठनों ने भी भागीदारी की।
बिजनेस फोरम में व्यापार जगत की अग्रणी हस्तियों में थे-सेजी कुरैशी अध्यक्ष और निदेशक होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड, माकोतो उचिदा प्रतिनिधि कार्यकारी अधिकारी अध्यक्ष एवं सीईओ निसान मोटर कॉर्पोरेशन, अकियो टोयोडा अध्यक्ष एवं निदेशक मंडल के सदस्य टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन, योशीहिरो हिदाका अध्यक्ष सीईओ और प्रतिनिधि निदेशक यामाहा मोटर कॉर्पोरेशन, तोशीहिरो सुजुकी अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, सेजी इमाई मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप के अध्यक्ष मिजुहो बैंक लिमिटेड, हिरोकी फुजीसू सलाहकार एमयूएफजी बैंक लिमिटेड एवं अध्यक्ष जेआईबीसीसी, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड और जेआईबीसीसी, ताकेशी कुनिबे सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन दोनों के बोर्ड के अध्यक्ष, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन, कोजी नागाई अध्यक्ष नोमुरा सिक्योरिटीज कं लिमिटेड, काज़ुओ निशितानी महासचिव जापान-भारत व्यापार सहयोग समिति, मसाकाज़ु कुबोटा अध्यक्ष केडानरेन, क्योहेई होसोनो निदेशक और सीओओ ड्रीम इनक्यूबेटर इंक, केइची इवाता सुमितोमो केमिकल कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष, जापान पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमितोमो केमिकल कंपनी लिमिटेड, त्सुगियो मित्सुओका बोर्ड के अध्यक्ष आईएचआई कारपोरेशन।
योशिनोरी कानेहाना बोर्ड के अध्यक्ष कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रयुको हीरा अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड, हिरोको ओगावा सीईओ ब्रूक्स एंड कंपनी लिमिटेड, विवेक महाजन वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष सीटीओ फुजित्सु लिमिटेड, तोशिया मत्सुकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनईसी निगम, कज़ुशिगे नोबुतानी अध्यक्ष जेट्रो, यामादा जुनिची कार्यकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेआईसीए, तदाशी माएदा गवर्नर जेबीआईसी, अजय सिंह मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मित्सुई ओएसके लाइंस, तोशियाकी हिगाशिहारा निदेशक प्रतिनिधि कार्यकारी अधिकारी और सीईओ हिताची लिमिटेड, योशीहिरो मिनेनो वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी बोर्ड के सदस्य डाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, योशीहिसा किटानो सीईओ जेएफई स्टील कॉर्पोरेशन, ईजी हाशिमोटो प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष निप्पॉन स्टील कॉर्पोरेशन, अकिहिरो निक्काकू अध्यक्ष और बोर्ड के प्रतिनिधि सदस्य टोरे इंडस्ट्रीज इंक, मोटोकी ऊनो प्रतिनिधि निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी प्रबंध अधिकारी मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड, मासायोशी फुजीमोटो प्रतिनिधि निदेशक और सीईओ सोजित्ज़ कॉर्पोरेशन, तोशिकाज़ु नंबू कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निदेशक सुमितोमो कॉर्पोरेशन, इचिरो काशितानी अध्यक्ष टोयोटा त्सुशो कॉर्पोरेशन, इचिरो ताकाहारा उपाध्यक्ष बोर्ड के सदस्य मारुबेनी कॉर्पोरेशन, योजी तागुची मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रमुख रूपसे शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]