स्वतंत्र आवाज़
word map

हनुमान सेतु के बटुकों को दी शैक्षणिक सामग्री

सनातन रक्षा दल कर रहा है सनातन शिक्षा का प्रचार और प्रसार

सनातन शिक्षा आध्यात्मिक और वैज्ञानिक-अभिषेक अग्रवाल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 19 February 2021 07:16:08 PM

educational materials given to hanuman setu's batukas

लखनऊ। सनातन शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए पहली बार सनातन रक्षा दल की ओर से वसंत पंचमी पर लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में संचालित बाबा नीब करौरी वेद कर्मकांड शिक्षण संस्थान के 46 बटुकों को शैक्षणिक सामग्री भेंट की गई। सनातन रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने इस अवसर पर हनुमान सेतु मंदिर परिसर में सरस्वती पूजन के लिए फूलों से सजे माँ सरस्वती के दरबार में पूजन अर्चन भी किया।
सनातन रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बाबा नीब करौरी वेद कर्मकांड शिक्षण संस्थान के बटुकों को शैक्षणिक सामग्री भेंट करते हुए कहा कि सनातन शिक्षा जितनी आध्यात्मिक है, उतनी ही वैज्ञानिक भी है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रकृति के साथ संतुलन बैठाते हुए जीवन जीने की राह दिखाई गई है। हनुमान सेतु मंदिर के प्रबंधन सचिव दिवाकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संचालित इस वेद कर्मकांड शिक्षण संस्थान के प्राचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि सनातन पाठ्यक्रम की दीक्षा प्राप्त कर चुके कई प्रतिभावान बटुक आज देश-विदेश के विद्यालयों में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]