स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति को 4 देशों के राजदूतों ने दिया परिचय

'हंगरी, मालदीव, चाड और ताजिकिस्‍तान से भारत के गहरे रिश्‍ते'

'स्‍वास्‍थ्‍य व मानवता के कल्‍याण के लिए वैश्विक सहयोग जरूरी'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 November 2020 04:07:20 PM

ramnath kovind accepting credentials from ambassador and high commissione

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित एक कार्यक्रम में चार देशों हंगरी, मालदीव, चाड और ताजिकिस्‍तान के राजदूतों और उच्‍चायुक्‍तों के परिचय पत्रों को स्‍वीकार किया। परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में हंगरी के राजदूत अंद्रास लास्‍लो किराली, मालदीव के उच्चायुक्त डॉ हुसैन नियाज़, चाड के राजदूत सोंगुई अहमद और ताजिकिस्तान के राजदूत लुकमन हैं। राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर भारत में राजदूतों की नियुक्ति पर उन्‍हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत के इन चारों देशों के साथ मैत्री संबंध हैं और हमारे रिश्‍ते शांति तथा समृद्धि के समान दृष्टिकोण पर आधारित एवं बहुत ही गहरे हैं।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन चारों देशों की सरकारों का इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया कि उन्‍होंने भारत की संयुक्‍तराष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की 2021-22 की अवधि के लिए अस्‍थायी उम्‍मीदवारी का समर्थन किया है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी ने इस बात को अनिवार्य बना दिया है कि हम सामूहिक स्‍वास्‍थ्‍य और मानवता के आर्थिक कल्‍याण के लिए वैश्विक सहयोग सुनिश्चित करें। उन्‍होंने आशा व्यक्त की कि अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय कोरोना महामारी का समाधान तलाशने के बहुत करीब पहुंच चुका है और वह इस संकट से अधिक शक्तिशाली होकर उबरेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]