स्वतंत्र आवाज़
word map

कोविड से जंग में वायुसेना ने संसाधान झोके

कुवैत में कैंसर पीड़ित बच्ची की भी भारत लाकर सहायता

वायुसेना के परिवहन विमान पहुंचा रहे जरूरत के सामान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 28 April 2020 01:08:30 PM

air force pushes resources into battle with kovid-19

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने नावल कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की सभी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में अपने प्रयास और तेज कर दिए हैं। भारतीय वायुसेना ने देश में चिकित्साकर्मियों के साथ-साथ दवाईयों और राशन की आवश्यक आपूर्तियों को निर्बाध रूपसे जारी रखा हुआ है, जिससे राज्य सरकारों और सहायक एजेंसियों को कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में और भी सक्षम किया जा सके। भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान 25 अप्रैल को कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर 22 टन चिकित्सा सामग्री के साथ पहुंचा। मिज़ोरम और मेघालय के लिए यह आपूर्ति की गई है। भारतीय वायुसेना ने अब तक लगभग 600 टन चिकित्सा उपकरण और सहायक सामग्री पहुंचाई है।
कुवैत के भारत सरकार से अनुरोध पर 11 अप्रैल 2020 को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा रैपिड रिस्पांस की 15 सदस्यीय टीम को कुवैत भेजा गया था। काम खत्म होने के बाद इस टीम को 25 अप्रैल 2020 को भारतीय वायुसेना के सी-130 विमान से कुवैत से वापस लाया गया। कुवैत से वापसी के दौरान कैंसर से पीड़ित एक छह वर्षीय लड़की, जिसे तत्काल आपातकालीन सर्जरी की आवश्यकता थी, उसको भी उसके पिता के साथ कुवैत से भारत लाया गया है। भारतीय वायुसेना कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार के सामाजिक दूरी को बनाए रखने के सभी दिशा-निर्देशों का अपने कार्य स्थलों पर पालन करते हुए अभियानों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जैसाकि भारत इस संक्रमण को रोकने और पराजित करने के लिए खुद अपनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, ऐसे में भारतीय वायुसेना देश की सभी जरूरतों को पेशेवर तरीके से पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]