स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति ने दिए ललित कला अकादमी पुरस्‍कार

ललित कला अकादमी दीर्घा में 22 मार्च तक कला प्रदर्शनियां

राष्‍ट्रपति भवन में हुआ पुरस्‍कार समारोह का आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 4 March 2020 03:32:48 PM

president conferred lalit kala akademi award

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्‍ट्रपति भवन में एक समारोह में 15 श्रेष्‍ठ कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्‍कार प्रदान किए। सम्‍मानित होने वाले कलाकारों में हैं-अनूप कुमार, मन्‍झुखी गोपी, डेविड मलाकार, देवेंद्र कुमार खरे, दिनेश पांड्या, फारूख अहमद हलदर, हरिराम कुम्‍भावत, केशरीनंदन प्रसाद, मोहन कुमार टी, रतनकृष्‍ण साहा, सागर वसंत काम्‍बले, सतविंदर कौर, सुनील थिरूवयूर, तेजस्‍वी नारायण सोनावाने, यशपाल सिंह और यशवंत सिंह। इन कलाकारों की कला का प्रदर्शन 22 मार्च तक नई दिल्‍ली में ललित कला अकादमी दीर्घा में किया जाएगा।
ललित कला अकादमी कला को बढ़ावा देने और प्रतिभा को सम्‍मानित करने के लिए हर वर्ष कला प्रदर्शनियां और पुरस्‍कार समारोह आयोजित करती है। यह प्रदर्शनी देशभर की प्रतिभाओं को एक स्‍थान पर लाती है और उभरती हुई कला प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहित करती है, ताकि वे पेंटिंग, मूर्तिकला, ग्राफिक्‍स, फोटोग्राफी, ड्राइंग, प्रतिष्‍ठापन और मल्‍टीमीडिया आदि की दुनिया की नई प्रकृति और माध्‍यमों को सीख सकें। समारोह में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]