स्वतंत्र आवाज़
word map

सिंगापुर के समन्वय मंत्री प्रधानमंत्री से मिले

भारत के सामाजिक और डिजिटल बदलाव की सराहना की

भारत-सिंगापुर में द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर संतोष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 7 January 2020 01:25:54 PM

tharman shanmugaratnam calls on the prime minister narendra modi

नई दिल्ली। सिंगापुर के वरिष्ठ और सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री थरमन षण्‍मुगरत्नम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भारत में थरमन षण्‍मुगरत्नम का स्वागत किया और उन्‍हें तथा उनके माध्‍यम से सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री और थरमन षण्‍मुगरत्नम ने द्विपक्षीय संबंधों में हो रही तीव्र प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और थरमन षण्‍मुगरत्नम ने बुनियादी ढांचे, कौशल, भारत-सिंगापुर व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते और डिजिटल अर्थव्यवस्था सहित आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में आपसी हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की। थरमन षण्‍मुगरत्नम ने भारत के सामाजिक बदलाव और डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। प्रधानमंत्री ने भारत और सिंगापुर के बीच बुनियादी ढांचे, पर्यटन, डिजिटल भुगतान प्रणालियों, नवाचार और शासन के क्षेत्र में सहयोग को और अधिक मजबूत बनाने की इच्छा जाहिर की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]