स्वतंत्र आवाज़
word map

मुकेश खन्ना ने मुंबई में खोला एक्टिंग स्कूल

चार महीने का कोर्स स्पेशल क्लासेज व लाइव शूट ट्रेंनिग

युवाओं को एक्टिंग में परिपक्व करना है-मुकेश खन्ना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 28 December 2019 04:52:45 PM

mukesh khanna opened acting school in mumbai

मुंबई। अभिनेता मुकेश खन्ना के शक्तिमान किरदार के प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है। इस बात को मुकेश खन्ना महसूस भी करते हैं, इसलिए वह फैंस के बीच कोई न कोई प्रोजेक्ट लेकर आते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने एनिमेटेड सीरीज़ शक्तिमान का पोस्टर लॉंच किया था, जिसमें वे एकबार फिर शक्तिमान के अवतार में लौट रहे हैं। उन्होंने मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल खोला है, जिसका नाम शक्तिमान इंस्टीट्यूट ऑफ एक्टिंग फॉर फिल्म एंड टेलीविजन इन ज्वाइंट वेंचर ऑफ केएच एंटरटेनमेंट रखा है। इंस्टीट्यूट की मुंबई ब्रांच की बागडोर उनकी टीम अनिल कुमार, राहुल मिश्रा, मनमीत ग्रेवाल, सूरज रॉय, रवि कुमार के हाथों में होगी और वे स्वयं इसका संचालन करेंगे।
मुकेश खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि एक्टिंग इंस्टीट्यूट का मकसद युवाओं को एक्टिंग में परिपक्व करना है, यहां रहकर वह सीख सकेंगे कि किस तरह से एक एक्टर पूरा दिन अपने कार्य के प्रति समर्पित रहता है। उन्होंने अपने टीवी शो शक्तिमान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। मुकेश खन्ना ने बताया कि एक्टिंग स्कूल में चार महीने का एक्टिंग कोर्स होगा, महीने के बीच में वे खुद स्पेशल क्लासेज लेंगे, साथ ही लाइव शूट की ट्रेंनिग दी जाएगी और जो स्टूडेंट मुंबई के बाहर से हैं, उन्हें मुंबई में रहने का प्रबंध भी किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]