स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-चीन में हैंड-इन-हैंड प्रशिक्षण अभ्यास

मेघालय के उमरोई में 7 से 20 दिसंबर तक होगा अभ्यास

आतंकवाद का मुकाबला थीम पर संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 3 December 2019 03:40:37 PM

hand-in-hand training exercises in india-china

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच संयुक्तराष्ट्र के आदेश के तहत आतंकवाद का मुकाबला करने वाली थीम पर 7 से 20 दिसंबर 2019 के बीच मेघालय के उमरोई में 8वें संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘हैंड-इन-हैंड 2019’ का आयोजन किया जाएगा। इस 14 दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास में चीनी दल की ओर से तिब्बत सैन्य कमान के 130 जवान और इतनी ही संख्या में भारतीय सैन्यकर्मी हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षण को नियंत्रित करने वाले संबंधित बटालियन मुख्यालय के साथ कंपनी के स्तरपर अभ्यास की योजना बनाई गई है।
हैंड-इन-हैंड प्रशिक्षण अभ्यास का उद्देश्य उपनगरीय इलाके के लिए संयुक्त योजना बनाना और आतंकवादरोधी अभियानों के संचालन का अभ्यास करना है। यह अभ्यास कार्यक्रम विभिन्न व्याख्यानों और आतंकवादियों से निपटने के अभ्यास तथा एक-दूसरे के हथियारों से फायरिंग, विशेष हवाई अभियान के प्रशिक्षण और आतंकवादी परिस्थितियों में चलाए गए विभिन्न अभियानों की केस स्टडीज पर केंद्रित है। प्रशिक्षण के दौरान दो सामरिक अभ्यास-पहला आतंकवाद निरोधक परिदृश्य और दूसरा मानवीय एवं आपदा राहत अभियान पर निर्धारित है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]