स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति से मिले आईआईएस अधिकारी

'सकारात्‍मक सूचना जनता और समाज के लिए उपयोगी'

'प्रासंगिक सूचना प्रदाता के रूपमें उभरने की आवश्‍यकता'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 November 2019 03:06:33 PM

trainee officers of the indian information service called on the president

नई दिल्ली। भारतीय सूचना सेवा के 2018 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक समूह ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्‍ट्रपति भवन में मुलाकात की। प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी होने के नाते वे केवल सूचना के प्रसार में ही नहीं, बल्कि सत्‍यता की जांच करने और सार्थक उद्देश्‍य के लिए उसका मिलान करने में भी बहुमुखी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना को सरल और समझने योग्‍य बनाने के इस दौर में उन्‍हें सकारात्‍मक सूचना यानी जनता और समाज के लिए उपयोगी एवं प्रासंगिक सूचना प्रदाता के रूपमें उभरने की आवश्‍यकता है, यह सूचना के प्रहरी और सूचना को समर्थ बनाने वाले की उनकी भूमिका के अतिरिक्‍त होगा।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जनता तक पहुंच और संचार के माध्‍यम से आईआईएस अधिकारी जनता को सरकार की विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में शिक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार आईआईएस अधिकारी जनभागीदारी सुनिश्चित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए अत्‍यंत आवश्‍यक है। राष्‍ट्रपति ने आईआईएस अधिकारियों से मीडिया के साथ मजबूत पेशेवर नेटवर्क तैयार करने का अनुरोध किया, ताकि वे जनता के लिए महत्‍वपूर्ण मामलों के बारे में सही सूचना का प्रसार कर सकें और गलत सूचना पर काबू पा सकें। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करते हुए वह जनता तक सरकार की पहुंच और संचार को प्रासंगिक, समयबद्ध, व्‍यावहारिक और कारगर बनाना सुनिश्चित करने में सक्षम हो सकेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]