स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत और बांग्लादेश में ऐतिहासिक साझेदारी'

बांग्लादेश विकासशील देशों के लिए एक रोल मॉडल-राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री शेख हसीना की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 6 October 2019 12:45:30 PM

prime minister sheikh hasina meets president ram nath kovind

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है और हमारी साझेदारी ऐतिहासिक, समय की कसौटी पर परखी हुई एवं चिरस्थायी है, यह 1971 के मुक्ति संग्राम में तपकर निकली है। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बहुत अच्छे हैं और दोनों मिलकर अपनी साझेदारी का स्वर्णिम अध्याय ‘सोनाली अध्याय’ लिख रहे हैं। रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत परस्पर भरोसे और समझ के आधार पर इस संबंध को और मजबूती देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जहां तक सामाजिक और आर्थिक विकास की बात है तो बांग्लादेश विकासशील देशों के लिए एक रोल मॉडल है और इस यात्रा में बांग्लादेश का सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत और बांग्लादेश की द्विपक्षीय परियोजनाएं एक संयुक्त एवं समृद्ध पड़ोस का निर्माण करेंगी। राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश की जीरो टॉलरेंस यानी बिल्कुल बर्दाश्त न करने की नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसात्मक कट्टरपंथ को परास्त करने के हमारे संयुक्त प्रयास परिणाम दे रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]