स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे और ओडिशा सरकार में समझौता

भुवनेश्‍वर स्‍टेशन बनेगा बहु-मॉडल परिवहन केंद्र

'रेलवे के बुनियादी ढांचे में विश्वस्तरीय सुधार'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 September 2019 12:41:50 PM

agreement between railways and odisha government

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय के तत्‍वावधान में ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे ने भुवनेश्‍वर स्‍टेशन को बहु-मॉडल परिवहन केंद्र के रूपमें विकसित करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ एक समझौता किया है। इस अवसर पर ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक, रेलमंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम शामिल हुए। समझौता ज्ञापन के तहत रेल मंत्रालय और ओडिशा सरकार संयुक्त रूपसे भुवनेश्वर स्टेशन का बहु-मॉडल परिवहन केंद्र के रूपमें पुनर्विकास करेगी।इस बहु-मॉडल केंद्र के तीन वर्ष में पूरा होने की उम्‍मीद है। इसमें रेलवे स्टेशन के लिए नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सिटी बस टर्मिनल, सार्वजनिक कार पार्किंग और संबद्ध सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर मिश्रित उपयोग भूमि विकास किया जाएगा।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नागरिकों को इस परियोजना से बहुत लाभ होगा और इस क्षेत्र में यह पर्यटन का केंद्र बन सकता है। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के विकास के लिए रेल मंत्रालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक विश्वस्तर का बहु-मॉडल परिवहन केंद्र होगा और देश में भी यह अपनी किस्‍म का पहला ऐसा केंद्र होगा। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे बुनियादी ढांचे में विश्वस्तर का सुधार करना चाहती है। उन्‍होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि ओडिशा सरकार भुवनेश्वर को बहु-मॉडल केंद्र के रूपमें विकसित करने के लिए रेल मंत्रालय के साथ सहयोग करने के लिए आगे आई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]