स्वतंत्र आवाज़
word map

ईएसआईसी के लाभार्थियों को सीधे पैसा

समय की बचत व डाटा की गलतियां भी समाप्‍त

ईएसआईसी और एसबीआई में हुआ समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 4 September 2019 01:51:32 PM

esic agreement with sbi

नई दिल्ली। भारत सरकार में कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम और भारतीय स्‍टेट बैंक ने एक समझौता किया है, जिसके अनुसार भारतीय स्‍टेट बैंक एकीकृत और स्‍वचालित प्रक्रिया के रूपमें मानवीय हस्‍तक्षेप के बिना सभी ईएसआईसी लाभार्थियों और पैसा पाने वालों के बैंक खातों में सीधे ई-भुगतान सेवा प्रदान करेगा। भारतीय स्‍टेट बैंक अपने नकद प्रबंधन उत्‍पाद ई-पेमेंट टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से ईएसआईसी की एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग प्रक्रिया के साथ ई-पेमेंट का एकीकरण करेगा।
ई-पेमेंट एकीकरण से ईएसआईसी लाभार्थियों पर वैधानिक लाभ भुगतान का प्रभाव पड़ेगा और रियल टाइम आधार पर भुगतान होगा, जिससे समय की बचत होगी तथा मानवीय डाटा की गलतियां समाप्‍त होंगी। नई प्रणाली से ईएसआईसी के सभी हितधारकों को लाभ होगा। समझौते पर ईएसआईसी के महानिदेशक राजकुमार और भारतीय स्‍टेट बैंक के डीजीएम सुनील वढ़ेरा की उपस्थिति में हस्‍ताक्षर किए गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]