स्वतंत्र आवाज़
word map

नागर विमानन का एविएशन जॉब्स पोर्टल शुरु

विमानन क्षेत्र में पसंद की नौकरी के लिए पंजीकरण सुविधा

आकांक्षी उम्मीदवार व नियोक्ता के लिए व्यापक विकल्प

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 30 August 2019 02:58:19 PM

aviation jobs portal of ministry of civil aviation

नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन, आवास एवं शहरी कार्य और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आकांक्षी और भावी नियोक्ताओं के लिए एक एविएशन जॉब्स पोर्टल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को नागर विमानन के विभिन्न उपक्षेत्रों में अपनी पसंद की नौकरी के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करना है। भावी नियोक्ता, जिन्होंने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के एमसीए-21 डेटाबेस के अंतर्गत अपना केवाईसी पूरा कर लिया है, वह पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एविएशन जॉब्स पोर्टल भारत में विमानन क्षेत्र में कुशल नौकरियों में रोज़गार और पुन: रोज़गार में योगदान देने के लिए विमानन क्षेत्र की विकास संभावनाओं का दोहन करने के लिए एक अनूठी पहल है, इससे उम्मीदवार और नियोक्ता दोनों को व्यापक स्तरपर विकल्प मिलेंगे।
राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि विमानन नौकरियां नियोक्ताओं के संबंध में कोई सिफारिश नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अपने प्रोफाइल से मेल खाते हुए नौकरी के अवसरों को तलाश करने में सक्षम होंगे और नियोक्ता ऑनलाइन माध्यम से अपनी कंपनी की नीति के अनुसार उपयुक्त लोगों का चयन कर सकेंगे, ताकि वे उनकी एचआर आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। नागर विमानन सचिव ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से मंत्रालय नौकरियों के इच्छुक लोगों को आगे बढ़ाने और नियोक्ता को एक सुलभ माध्यम से एक-दूसरे तक पहुंचने की सुविधा प्रदान कर रहा है और फर्जी कंपनियों से उम्मीदवारों की सुरक्षा का ख्याल रखा गया है। पोर्टल का लिंक http://aviationjobs.co.in है, जो मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]