सूक्ष्मदर्शी क्रियाविधि तकनीक एवं विधियों की जानकारी ली
एनबीआरआई में जिज्ञासा व छात्र-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रमस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 5 August 2019 04:26:31 PM
लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान और केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ‘जिज्ञासा’ के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर लखनऊ के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने संस्थान का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने संस्थान की प्रमुख सुविधाओं और प्रयोगशाला पादपालय, अभिदर्शन, इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी प्रयोगशाला एवं केंद्रीय उपकरण सुविधा का भ्रमण किया। संस्थान के तकनीकी अधिकारी डॉ केके रावत ने बच्चों को संस्थान के इतिहास से लेकर पौधों के विभिन्न समूहों, अनोखे फलों एवं बीजों, पुष्प निर्जलीकरण तकनीक, थारू जनजाति द्वारा पौधों के प्रयोग पर आधारित झांकी एवं संस्थान के विकसित विभिन्न उत्पादों आदि विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एलबी चौधरी ने पादपालय में बच्चों को हर्बेरियम के इतिहास, महत्व एवं प्रक्रिया की जानकारी दी। इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी प्रयोगशाला भ्रमण के दौरान तकनीकी अधिकारी डॉ संदीप बेहेरा ने छात्रों को सूक्ष्मदर्शी की क्रियाविधि के साथ-साथ इससे सम्बंधित अन्य तकनीकों एवं विधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-वैज्ञानिक संवाद के तहत कार्यक्रम के नोडल वैज्ञानिक डॉ विवेक श्रीवास्तव, तकनीकी अधिकारी डॉ विनय साहू और डॉ केके रावत ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर भरतलाल मीणा, स्वाति शर्मा, रजतराज रस्तोगी आदि मौजूद थे।