स्वतंत्र आवाज़
word map

आईआईटी कानपुर और यूपी पुलिस में अनुबंध

पुलिस की आधुनिक आवश्यकताओं व चुनौतियों पर ध्यान

आईआईटी शोधार्थी पुलिस को करेंगे तकनीकी रूपसे दक्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 11 July 2019 02:10:34 PM

contract in iit kanpur and up police

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस हेड क्वार्टर पर एक कार्यक्रम में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और उत्तर प्रदेश पुलिस के मध्य एक अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ, जिसके मुताबिक आईआईटी कानपुर के शोधार्थी उत्तर प्रदेश पुलिस की आधुनिक आवश्यकताओं और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को तकनीकी रूपसे दक्ष करने हेतु सहायता करेंगे। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह और आईआईटी कानपुर के डीन (रिसर्च एंड डेवेलपमेंट) डॉ अरविंद वर्मा की उपस्थिति में यूपी पुलिस की ओर से स्वयं डीजीपी ओपी सिंह और आईआईटी कानपुर की ओर से प्रोफेसर अभय करंदीकर ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस एवं आईआईटी कानपुर को इस संयुक्त प्रयास के लिए बधाई देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि दोनों टीमे संयुक्त रूपसे शोध कर पुलिसिंग की नई-नई चुनौतियों के स्थायी समाधान निकालेंगी, जो न सिर्फ उत्तर प्रदेश पुलिस, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय होंगे। प्रारंभ में आईआईटी कानपुर प्रमुख क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश पुलिस को अपनी विशेषज्ञता उपलब्‍ध कराएगा, जिसके अंतर्गत यूपी 100 द्वारा प्राप्त डाटा का प्रेडिक्टिव पुलिसिंग हेतु विश्लेषण, सीसीटीएनएस का डाटा का प्रेडिक्टिव पुलिसिंगहेतु विश्लेषण, ड्रोन के संचालन में तकनीक का प्रयोग एवं सावधानियां, डीएनए फोरेंसिक्स, 1090 से प्राप्त डाटा का प्रेडिक्टिव पुलिसिंग हेतु विश्लेषण, सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त डाटा का प्रेडिक्टिव पुलिसिंग हेतु विश्लेषण, त्रिनेत्र एप से प्राप्त डाटा का प्रेडिक्टिव पुलिसिंग हेतु विश्लेषण और अन्य प्रासंगिक विषय शामिल किए जाएंगे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]