स्वतंत्र आवाज़
word map

मध्य कमान अस्पताल में हुआ नेत्र सम्मेलन

नेत्र रोग विशेषज्ञों का नेत्र चोटों के उपचार पर गहन विमर्श

सशस्त्र बलों को नेत्र संबंधी चोटों का अधिक खतरा-दत्ता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 8 July 2019 01:12:20 PM

eye conference in central command hospital

लखनऊ। सेना के मध्य कमान अस्पताल लखनऊ में नेत्र रोग विभाग ने दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का नेत्र सम्मेलन ट्रामा आई कॉन-2019 का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन मेजर जनरल मेडिकल मध्य कमान मेजर जनरल रजत दत्ता ने किया। मेजर जनरल रजत दत्ता ने इस बात पर प्रकाश डाला कि समुदाय में नेत्र चोटों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि अपनी नौकरी की प्रकृति के कारण सशस्त्र बलों को नेत्र संबंधी चोटों का अधिक खतरा होता है और इसलिए बेहतर दृश्य परिणाम के लिए नेत्र चोटों के उपचार के बदलते तौर-तरीकों पर सम्मेलन में गहन विचार-विमर्श किया गया।
सेना ‌के नेत्र सम्मेलन में डॉक्टर वीरेंद्र सांगवान इनोवेशन के निदेशक और डॉक्टर श्रॉफ्स चैरिटी आई हॉस्पिटल ने ओकुलर ट्रॉमा के प्रबंधन में स्टेम सेल की भूमिका पर अपना महत्वपूर्ण भाषण दिया था। लखनऊ से सशस्त्र बल और विभिन्न नेत्र संस्थान के ओकुलर ट्रॉमा पर विशेषज्ञता प्राप्त वक्ताओं ने नेत्र रोग विशेषज्ञों के समक्ष अपनी बात रखी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]