स्वतंत्र आवाज़
word map

राजभवन में 5 दिवसीय कला कार्यशाला शुरु

राज्यपाल 10 जून को करेंगे प्रतिभागियों को सम्मानित

कलाकार का कैनवास पर खूबसूरत चित्रकारी प्रदर्शन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 6 June 2019 06:04:19 PM

artist has painted beautiful paintings on canvas

लखनऊ। ललित कला अकादमी, राष्ट्रीय कला संस्थान नई दिल्ली और संस्कार भारती उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राजभवन उत्तर प्रदेश में आज से 10 जून तक पांच दिवसीय कला कार्यशाला का अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमंत राव ने उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में ललित कला अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारणे, विशेष सचिव राज्यपाल डॉ अशोक चंद्र, संस्कार भारती के संगठन मंत्री गिरीश चंद्र और कलाकार उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला का उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक को करना था, परंतु उनके प्रदेश के बाहर होने के कारण कार्यशाला का उद्घाटन राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने किया।
राज्यपाल राम नाईक 10 जून को कला कार्यशाला के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। कला कार्यशाला में 10 विख्यात कलाकार में सांगली महाराष्ट्र से मांगेश आनंदराव रातिल, औरगांबाद महाराष्ट्र से नानासाहेब भाउशेब येओले, पुणे महाराष्ट्र से उत्तम रामचंद्र साठे, लखनऊ उत्तर प्रदेश से अमित कुमार, महाराष्ट्र से मनोज कुमार एम सकाले, लखनऊ उत्तर प्रदेश से भारत भूषण शर्मा, उत्तर प्रदेश से कमलेश्वर शर्मा, महाराष्ट्र से सत्यजीत वारेकर, पुणे महाराष्ट्र से मंजीरी महेंद्र भोरे एवं पुणे महाराष्ट्र से सुरभि के गुलवेलकर प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला अवधि में प्रतिभाग करने वाले कलाकार राजभवन का भी भ्रमण करेंगे। कार्यशाला की स्मृतियों को सहेजने की दृष्टि से कलाकार अपनी पसंद से राजभवन परिसर की खूबसूरती को भी अपने चित्रों के माध्यम से कैनवास पर उकेरेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]