स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
बुलंदशहर। बुलंदशहर पुलिस ने छह शातिर वाहन  लुटेरे गिरफ्तार कर लूटी और चोरी की गई 13 लग्जरी  गाड़ियां बरामद की हैं। बुलंदशहर के थाना कोतवालीनगर पुलिस को  27 मार्च को सूचना मिली थी कि वाहन लुटेरों  और चोरों का एक गैंग मनिहारों वाले कुएं के पास एक सेंट्रो गाड़ी में मौजूद है। इस सूचना  पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 लोगों वसीम, इकराम उर्फ बांडा, शकील, असलम, जितेंद्र  कुमार उर्फ पप्पू और ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार  किया। इनके कब्जे से एक सेंट्रो कार, एक पिस्टल 32 बोर मय  कारतू, 1 तमंचा 315 बोर और 2 जीवित कारतूस बरामद हुये। इनके 4 साथी भागने मे सफल भी रहे। 
पुलिस के  अनुसार गिरफ्तार लोगों की निशादेही पर 12 लग्जरी  गाड़ियां पुराना जेल कैम्पस से बरामद की गईं। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया  कि बरामद गाड़ियां नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से चोरी  की गयी हैं। इनका एक अंतर्राज्यीय गिरोह है। गिरफ्तार आरोपियों में चार बुलंदशहर  जनपद के हैं, एक मेरठ और एक अलीगढ़ जिले का रहने वाला है। ये हैं-वसीम पुत्र नईम, निवासी  लालकुआं, थाना कोतवालीनगर, बुलंदशहर। इकराम उर्फ बांडा पुत्र इस्लाम, निवासी  सरायधारी, थाना कोतवालीनगर, बुलंदशहर। शकील पुत्र शरीफ, निवासी  ऊपरकोट, थाना कोतवालीनगर, बुलंदशहर। असलम पुत्र फकीरा, निवासी  जमाईपुरा, थाना सिकंदराबाद, बुलंदशहर। जितेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र  किशन स्वरूप शर्मा, निवासी जयदेवीनगर, गढ़रोड, थाना नौचंदी, मेरठ। ज्ञानेंद्र  कुमार शर्मा पुत्र निरंजन लाल शर्मा, निवासी हरबिलासनगर आईटीआई रोड, थाना बन्नादेवी, जनपद अलीगढ़।
बरामदगी-टाटा इंडिका  कार नंबर एचआर-51पी-9521, सेंट्रो कार नंबर डीएल-09सी-8एस-1167,  मारूति  वैगनआर कार नंबर यूपी-15एएस-9847, मारूति स्विफ्ट कार नंबर यूपी-15एएस-5487,  मारूति  वैन कार नंबर डीएल-8सीएफ-4584, इंडिका कार नंबर एचआर-26एल-4604,  होंडा सिटी  कार नंबर एचआर-30डी-1427, इंडिका कार नंबर डीएल-2सीएम-1287,  सेंट्रो  कार नंबर यूपी-15एएल-3992, मारूति कार नंबर यूपी-15एई-4075,  सेंट्रो  कार नंबर यूपी-15एई-2971, टाटा सफारी बिना नंबर, मारूति स्विफ्ट कार नंबर यूपी-15एके-1542, एक पिस्टल  32 बोर मय कारतूस और एक तमंचा 315 बोर दो  कारतूस।