स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल  के सदस्यों को सलाह दी है कि वे अपने स्वागत समारोहों में आतिशबाजी और फायरिंग से बचें।  उन्होंने कहा कि स्वागत समारोहों में मालाएं पहनाई जा सकती हैं, लेकिन ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए, जिससे जनता को असुविधा हो। यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में विधान  सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रति सकारात्मक रिपोर्टिग के लिए प्रेस को धन्यवाद  दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  एवं प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
  पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में मुलायम सिंह यादव ने  स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार में समाजवादी पार्टी शामिल नहीं हो रही है। हम केंद्र  सरकार को सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकने के लिए ही समर्थन दे रहे  हैं। हमारी भूमिका विपक्ष की है। उन्होंने  कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार खुद आदर्श पेश करेगी, उसे किसी अन्य की नकल की जरूरत नहीं है, उल्टे दूसरे राज्य हमारी नकल करेंगे, हम जनकल्याण की कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाएंगे। 
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि तीसरे मोर्चे के बनाने जैसी कोई बात नहीं है,अखिलेश  यादव के शपथ ग्रहण में सभी दलों के नेता या उनके प्रतिनिधि आए थे। पश्चिम बंगाल की  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने तो फोन कर बधाई दी  थी। इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अब बहुत दिन समाजवादी  पार्टी की जीत और सरकार बनने का जश्न मना लिया है, अब वे अपने-अपने क्षेत्रों  में लौट जाएं और सन् 2014 में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीतने  के लक्ष्य के लिए काम करने में जुट जाएं।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से पार्टी बनती है और वह मंत्री बनाती है, मैं जनता  के साथ रहूंगा, हम आपस में मिलकर काम करेगें। सरकार पर अंकुश लगाएंगे, मंत्रियों से कार्यकर्ता की उपेक्षा  न करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि दूर के इलाकों  से बार-बार लखनऊ तक दौड़ न लगानी पड़े, वहां के पदाधिकारी आवेदन लेकर आ जाएं, जिसपर तत्काल  कार्यवाही हो जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां कहीं भी अन्याय हो उसका  विरोध करें और सत्य का साथ न छोड़ें।