स्वतंत्र आवाज़
word map

जानेमाने अभिनेता जवाहर कौल को श्रद्धांजलि

यारी रोड अंधेरी वेस्ट मुंबई घर पर 'चौथा' अनुष्ठान हुआ

जवाहर कौल का यादगार फिल्मों में जानदार अभिनय

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 22 April 2019 04:04:18 PM

chautha ceremony of veteran actor late jawahar kaul

मुंबई। जानेमाने फिल्म अभिनेता जवाहर कौल अब इस दुनिया में नहीं रहे। जवाहर कौल का उनके यारी रोड अंधेरी वेस्ट मुंबई घर पर उनका 15 अप्रैल को निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। फिल्म पहली झलक, साहिब बीबी और गुलाम, शीश महल, ग़रीबी, भाभी, पापी, देख कबीरा रोया, अदालत जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने ग़ज़ब का काम किया है। अभिनेता जवाहर कौल का चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल यारी रोड अंधेरी वेस्ट मुंबई में चौथा किया गया, जिसमें बालीवुड, राजनीतिक और समाजसेवकों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। जवाहर कौल के अभिनय का उनके दौर में जलवा था और उनकी प्रसिद्धि आसमान छू रही थी। फिल्मी पर्दे पर उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
अभिनेता जवाहर कौल को इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शबनम कपूर, ललित कपूर, सुजाता वाधवा, अनूप वाधवा, अनिता पटेल, हितेन पटेल, संदीप, अमित, सूरज, प्रार्थना, प्राप्ति, अनुराधा, सनातन, आंचल, आमना, कुणाल, तनीषा, आर्यन, सुषमा, प्रशांत काशिद मुख्य हैं, जिन्होंने जवाहर कौल को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके शोकसंतप्त परिवार के साथ संवेदना जताई। जवाहर कौल को श्रद्धांजलि देने वालों ने उनकी फिल्मों को यादकर उनके अभिनय को सराहा। वक्ताओं ने कहा कि वे अभिनेता तो थे ही, मगर एक शानदार इंसान भी थे। उन्होंने कहा कि जवाहर कौल की फिल्में आज के संदर्भ में अभिनय के कंटेंट के लिए आदर्श हैं और एक फिल्‍मी पाठ्यक्रम हैं। जवाहर कौल के परिवार ने इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]