स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षामंत्री का पोर्ट ब्लेयर का दो दिवसीय दौरा

कमान के कमांडर इन चीफ बिमल वर्मा ने की अगवानी

कमान के ढांचागत विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 14 January 2019 04:22:24 PM

defense minister's visit to port blair

पोर्ट ब्लेयर। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर पहुंचीं, जहां उनकी अगवानी आईएनएस उत्क्रोष पर अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने की। रक्षामंत्री का अंडमान एवं निकोबार कमान का यह दूसरा दौरा है। उन्होंने यहां परिचालन से जुड़ी तैयारियों के साथ-साथ कमान की दूरस्थ इकाइयों के ढांचागत विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रेट निकोबार द्वीप में कैम्पबेल खाड़ी से कुछ दूरी पर कमान के सभी रक्षाबलों के सहभागिता वाले परिचालन अभ्यास को देखा और सराहना की। निर्मला सीतारमण ने सैनिकों के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की। उन्होंने ब्रिचगंज मिलिट्री स्टेशन पर मैरेड एकोमोडेशन प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का उद्घाटन भी किया, जिसमें एएनसी के सैनिकों के लिए 868 आवासीय इकाइयां होंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]