स्वतंत्र आवाज़
word map

पुलिस विभाग सक्रिय होकर कार्य करे-डीजीपी

डीजीपी मुख्यालय पर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से बातचीत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 December 2018 02:42:56 PM

dgp with trainee ips

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में वर्ष 2015, 2016 एवं 2017 बैच के 16 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे परिचय और प्रशिक्षण के संबंध में गहन बातचीत की। पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है, इसका कोई शार्टकट नहीं होता। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी के रूपमें जनता के साथ संवाद बनाए रखना अतिआवश्यक है, क्योंकि जनता के साथ बातचीत से पुलिस की छवि बनती है और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना भी बढ़ती है।
पुलिस महानिदेशक ने पुलिस विभाग में सक्रिय होकर कार्य करने और पुलिस का परसेप्शन अच्छा बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी बीबीजीटीएस मूर्ती-2015, दीपक-2016, निखिल पाठक-2016, शुभम पटेल-2016, अर्पित विजयवर्गीय-2017, आरती सिंह-2017, केवी अशोक-2017, दीक्षा शर्मा-2017, इराज राजा-2017, केशव कुमार-2017, कुलदीप सिंह गुनावत-2017, निपुन अग्रवाल-2017, श्रद्धा नरेंद्र पांडेय-2017, सत्यजीत कुमार गुप्ता-2017, सौरभ दीक्षित-2017 और एसएम कासिम आबिदी-2017 प्रमुख रूपसे उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]