स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्यावरण संरक्षण हेतु स्कूली बच्चों का आह्वान

प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया समाप्त करने की ली शपथ

दिल्ली में स्कूली बच्चों की मिनी मैराथन 'इन्वीथॉन'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 4 June 2018 02:50:16 PM

dr. harsh vardhan at the inauguration of the envithon

नई दिल्ली। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किसी भी सामाजिक उद्यम में स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए स्कूली बच्चों से पर्यावरण रक्षक बनने एवं प्लास्टिक प्रदूषण के संकट से पार पाने में सरकार और समाज की सहायता करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में शक्ति एवं उत्साह भर देने एवं अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने की अगाध क्षमता होती है। उन्होंने ये उद्गार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारी के लिए आयोजित मिनी मैराथन ‘इन्वीथॉन’ में शामिल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र के लगभग 200 स्कूलों के 10,000 से भी अधिक बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने बच्चों को प्रतिदिन वन ग्रीन गुड डीड का दायित्व लेने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने एवं दैनन्दिन जीवन में प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतया समाप्त करने में योगदान करने की शपथ दिलाई और इसके बाद उन्होंने विनय मार्ग चाणक्यपुरी में ‘इन्वीथॉन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विश्व बायसिकल दिवस पर साइकिल भी चलाई। इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाट, गायन एवं नृत्य प्रदर्शनों समेत प्लास्टिक प्रदूषण एवं नदी संरक्षण के विषय पर केंद्रित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा, वन महानिदेशक एवं मंत्रालय में विशेष सचिव सिद्धांत दास, अतिरिक्त सचिव एके जैन एवं संयुक्तराष्ट्र पर्यावरण के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]