स्वतंत्र आवाज़
word map

रेडक्रॉस के कार्य सराहनीय-राष्ट्रपति

संकट प्रबंधन में समाज की भागीदारी जरूरी

स्‍वयंसेवकों को पुरस्‍कार प्रदान किए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 August 2016 06:46:11 AM

president pranab mukherjee, annual general meeting

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्‍ट्रपति भवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन एम्‍बुलेंस भारत की वार्षिक आमसभा के औपचारिक सत्र की अध्‍यक्षता की और उत्तम प्रदर्शन करने वाली शाखाओं तथा रेडक्रॉस, सेंट जॉन स्‍वयंसेवकों को पुरस्‍कार प्रदान किए। राष्‍ट्रपति ने पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि ये पुरस्‍कार व्‍यक्तियों और संगठनों को उनके बचाव और राहत, स्‍वास्‍थ्‍य संवर्धन, कमजोर वर्ग को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं प्रदान करने तथा समुदायों को शिक्षित करने में उनके योगदान को मान्‍यता प्रदान करते हैं।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि हम ऐसे युग में रह रहे हैं, जहां ‘मानव निर्मित आपदाएं’ होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि जोखिम कम करने, क्षमता निर्माण, मानवीय सहायता, विकास कार्य, आपदा और संकट प्रबंधन में रेडक्रॉस के कार्य बहुत महत्‍वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि अंदरूनी या सीमा पार प्रवासन हमेशा चिंता का विषय रहा है, ऐसी स्थिति में भौतिक सहायता और प्रशिक्षित स्‍वयंसेवकों की भागीदारी के साथ-साथ समाज के समर्थन की भी आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश के लिए अधिक कुशल मानव संसाधन की आवश्‍यकता है, ताकि संकट का मुकाबला किया जा सके और सरकार के सामाजिक कार्यक्रमों को विभिन्‍न समुदायों तक पहुंचाने में सहायता की जा सके। उन्‍होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ में इंडिया रेडक्रॉस सोसाइटी की भागीदारी की प्रशंसा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]