स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्ली पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण

जीवन के लक्ष्य और सफलता के सिद्धांतों पर हुई चर्चा

बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों का प्रतिभाग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 17 June 2016 04:31:59 AM

delhi police practical training

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को प्रेरणा, तनाव प्रबंधन और घरेलू हिंसा के मुद्दों पर पीएस बाराखंभा रोड सभागार नई दिल्ली में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, जो रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के प्रमुख प्रायोजक है, के अनुभवी प्रशिक्षकों ने पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को उनके निजी जीवन में तनाव और घरेलू हिंसा से निपटने के लिए वे कैसे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन कायम करें, के बारे में जागरुक और प्रेरित करना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, निरीक्षक, कांस्टेबल और विभिन्न रैंकों के कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान एक व्यक्ति के जीवन में लक्ष्यों को स्थापित करने के महत्व और सफलता के सिद्धांतों पर प्रतिभागियों से चर्चा की गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]