स्वतंत्र आवाज़
word map

असम में चौतरफा सर्वानंद-प्रधानमंत्री

पेट्रो रसायन परिसर व मोम संयंत्र राष्ट्र को समर्पित

असम में युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 May 2018 04:00:22 PM

pm narendra modi

डिब्रूगढ़ (असम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिब्रूगढ़ के समीप लेपेटकाटा में एक पेट्रो रसायन परिसर ब्रह्मपुत्र क्रेकर एंड पॉलिमर लिमिटेड और नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड का वैक्स प्लांट (मोम संयंत्र) राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं दो कारणों से महत्वपूर्ण हैं-प्राकृतिक कच्चे माल के लिए इनसे मूल्य संवर्धन प्राप्त होगा और असम के युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने से जहां देशभर में खुशी है, वहीं असम में चौतरफा सर्वानंद है। इन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये रोज़गार सृजन सुनिश्चित करेंगी और इनसे बड़े पैमाने पर लागत की बचत होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के लिए रोज़गार की खातिर देश का तेजी से औद्योगिक विकास आवश्यक है। इस संदर्भ में उन्होंने सरकार की ‘प्रगति’ पहल का उल्लेख किया और कहा कि यह पहल करोड़ों रुपये की ठप परियोजनाओं को प्रोत्साहन दे रही है। प्रधानमंत्री ने इस बात को दोहराया है कि भारत के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोत्तर भारत को विकसित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ाकर पूर्वोत्तर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ‘मुद्रा’ और ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ जैसी पहलों का उद्देश्य युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना है। उन्होंने कहा कि रोज़गार के अवसर न सिर्फ बड़े शहरों में, बल्कि छोटे शहरों में भी पैदा होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर काम कर रही है और केंद्र एवं राज्य दोनों को विकास के लिए मिलकर काम करना होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]