स्वतंत्र आवाज़
word map

देहरादून में अब 421 ग्राम पंचायतें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 January 2013 08:24:24 AM

देहरादून। जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है, जिसमें जनपद देहरादून में 18 नई ग्राम पंचायतें इस परिसमन में शामिल की गई हैं, अब देहरादून में पहले 403 ग्राम पंचायतों के स्थान पर 421 ग्राम पंचायतें हो गई हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि विकासखंड रायपुर में टिमली व सरखेत दो ग्राम पंचायतें थीं, जिसमें टिमली ग्राम पंचायत को मानसिंह ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है। इस प्रकार कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 420 है।
उन्होंने बताया है कि विकासखंड चकराता में इस परिसीमन में 5 नई ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सिलवाड, त्यूना, बानपुर, निनुस, विरपा। विकासखंड कालसी में 4 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं, जिसमें ग्राम पंचायत उपरौली, आश्टा, बिरमऊ, मागटी। विकासखंड विकासनगर में 2 नई ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं, जिसमें ग्राम पंचायत बाडवाला, डुमेट। विकासखंड सहसपुर में 4 नई ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं, जिसमें ग्राम पंचायत ठाकुरपुर, भुडडी, चंद्रबनी, बकराल गांव। विकासखंड रायपुर में 3 नई ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं, जिसमें ग्राम पंचायत मोटीधार, सेरागांव तथा हरभजवाला शामिल है।
जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसमन की अंतिम प्रकाशन की सूची संबंधित विकास खंडों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें तथा ग्राम पंचायतों के अनंतिम प्रकाशन के संबंध में आपत्तियां जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत एवं विकास खंड कार्यालय में 25 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रस्तुत करें। प्राप्त आपत्तियों को 30 जनवरी 2013 को अनिवार्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]